विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ रिलीज हो चुकी है और सोशल मीडिया पर इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म क्रिटिक्स ने विक्की की फिल्म को 3.5 और 4 स्टार तक दिए हैं। फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने फिल्म की जमकर तारीफ की है। अब बॉलीवुड स्टार और विक्की कौशल की पत्नी कटरीना कैफ के ‘सैम बहादुर’ के लिए रिव्यू आ गए हैं। कटरीना ने सोशल मीडिया पर फिल्म की खूब तारीफ की है और विक्की की परफॉर्मेंस को यादगार बताया।

मेघना गुलजार की ‘सैम बहादुर’ में, विक्की भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका में नजर आ रहे हैं। कटरीना ने स्क्रीनिंग में फिल्म देखी। वह विक्की के माता पिता और भाई सनी कौशल के साथ स्क्रीनिंग में पहुंची थीं। फिल्म देखने के बाद कटरीना ने विक्की की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है।

कटरीना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “सैम बहादुर – मेघनागुलज़ार इतनी पोएटिक सुंदर क्लासिक फिल्म, जो दूसरे युग में ले गई.. आप हर शॉट में उनकी कहानी और विस्तार पर ध्यान देने का जुनून देख सकते हैं। और सैम !!!…..ग्रेस, वीरता, धैर्य। क्या परफॉर्मेंस है, फ्लॉलेस, मैं तो हैरान हूं, आप बहुत इंस्पायरिंग हैं, आप अपनी कला के प्रति ईमानदार हैं। आपको स्क्रीन पर अपनी चमक बिखेरते हुए देखकर बहुत गर्व महसूस हुआ। मैंने पिछले साल आपको खुद को इस फिल्म के लिए बदलते और सैम बनते हुए देखा है। याद रखे जाने वाली परफॉर्मेंस।”

विक्की कौशल इस किरदार को लेकर काफी उत्साहित थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं जब भी सेना से बातचीत किया करता था, वे बहुत उत्साहवर्धक होते थे। बहुत विश्वास दिखाते और बहुत प्यार देते थे। लेकिन वे हमेशा यह कहकर बातचीत खत्म कर देते थे, ‘बेहतर होगा कि आप अच्छा काम करें, वह हमारा सबसे अच्छा आदमी था।’ इससे मुझे हमेशा थोड़ा डर लगता था।”

आपको बता दें कि ‘सैम बहादुर’ विक्की कौशल की इस साल की तीसरी फिल्म है। इससे पहले वह ‘जरा हटके जरा बचके’ और फिर ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ में नजर आए थे। Sam Bahadur रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के साथ रिलीज हुई है। दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली हैं।