रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ की कंटेस्टेंट रहीं अर्चना गौतम पर कश्मीरा शाह ने गुस्सा निकाला है। दरअसल, इन दिनों कश्मीरा पति कृष्णा अभिषेक के साथ कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ में नजर आ रही हैं। ऐसे में हाल ही के एपिसोड में अर्चना गौतम भी पहुंचीं। वो उनकी मदद करने के लिए शो में आई थीं। लेकिन, इस दौरान कुछ ऐसा हो गया कि कश्मीरा उन पर भड़क गईं और थप्पड़ मारने की बात कह दी।
बात ऐसी रही कि अर्चना गौतम ने शो में कश्मीरा शाह के पति और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक से फ्लर्ट किया और अब इस पर कश्मीरा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने फिल्मीबीट से बात की है। इस बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपने बच्चों, मां और पति को लेकर बेहद ही पजेसिव हैं। लाफ्टर शेफ्स के एक एपिसोड में अर्चना ने मजाक में कृष्णा को उन्हें गले लगाने के लिए कहा, जिससे कश्मीरा गुस्सा आ गया। उन्होंने इस पर अर्चना से कहा कि वो ढंग से बिहेव करें वरना वो उन्हें थप्पड़ मार देंगी।
कश्मीरा से क्या बोलीं अर्चना?
कश्मीरा ने कहा कि वो ये बात कभी बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं कि कोई महिला उनके पति से कहे कि वो उन्हें गले लगाएं। शो में कश्मीरा ने अर्चना को अपने पति के साथ फ्लर्ट ना करने की चेतावनी दी और सवाल किया कि वो उन्हें पीछे से क्यों गले लगाएं। हालांकि, इस पर अर्चना ने उनसे कहा कि वो सिर्फ एक मजाक था। उन्होंने उन्हें इस मामले को गंभीरता से ना लेने के लिए कहा। दोनों ने शो में मामले को आगे नहीं बढ़ाया और चर्चा बंद कर दी।
शादी को हो चुके 11 साल
बहरहाल, अगर कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक के रिश्ते की बात की जाए तो दोनों की शादी को 11 साल हो चुके हैं। इनकी लव स्टोरी साल 2005 में शुरू हुई थी। वो पहली बार फिल्म ‘और पप्पू पास हो गया’ की शूटिंग के दौरान जयपुर में पहली बार मिले थे। तब कश्मीरा पहले से फिल्म प्रोड्यूसर ब्रैड लिस्टरमैन से शादीशुदा थीं। जयपुर में पहली मुलाकात के बाद दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे। फिर 2007 में कश्मीरा ने ब्रैड लिस्टरमैन को तलाक दे दिया और कृष्णा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगीं। लिव इन रिलेशन के बाद 2013 में दोनों ने शादी कर ली और अब सरोगेसी से दो बच्चों के पेरेंट्स हैं।