गोविंदा और उनकी पत्नी के तलाक की खबर इस वक्त चर्चा में है, हालांकि इसे लेकर एक्टर के वकील का बयान और परिवार के लोगों के रिएक्शन सामने आ चुके हैं। वकील ने कहा है कि सुनीता कभी-कभी ज्यादा बोल जाती हैं, जिसके कारण लोगों ने उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर उनके खिलाफ इस्तेमाल किया है। बता दें कि सुनीता इससे पहले कृष्णा और कश्मीरा शाह के साथ हुए विवाद को लेकर भी चर्चा में रही हैं। दोनों के बारे में भी सुनीता ने इंटरव्यू में अपनी नाराजगी जाहिर की थी। अब लेटेस्ट चर्चा के बीच एक बार फिर कश्मीरा का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रही हैं कि उनकी मामी यानी सुनीता अहूजा ने कभी उन्हें गोविंदा को जानने का मौका ही नहीं दिया।
क्या बोलीं कश्मीरा शाह?
मीडिया ने कश्मीरा से पूछा था कि उनके और गोविंदा के बीच जो मजाक होती है वो क्या है, क्या ये पब्लिसिटी स्टंट है, या पॉपुलैरिटी के लिए है? ये सवाल सुनकर कश्मीरा भड़क गईं और कहा, “मुझे स्टंट की जरूरत है क्या, मैं क्या पॉपुलर नहीं हूं क्या? उनके मामा हैं, मेरे तो मामा ससुर हैं। देखो लोगों को ये बोलना जो भी है वो मेरे मामा ससुर ही रहेंगे। मैं उनको एक्टर के तौर पर जानती हूं, लेकिन उनकी वाइफ ने इतने अच्छे से उनको जानने दिया ही नहीं, मामा ससुर की तरह। तो मुझे ऐसा कोई उनसे पब्लिसिटी स्टंट करने की जरूरत नहीं है। ना उनकी वजह से मुझे फिल्में मिलती हैं ना उनकी वजह से हमारा घर चलता है।” इसके बाद कश्मीरा ने कहा कि गोविंदा, कृष्णा के मामा हैं और उतना ही वो उनको रेस्पेक्ट करती हैं।
कृष्णा ने भी मामी को लेकर कही थी ये बात
बता दें कि कृष्णा ने गोविंदा के साथ खराब हुए अपने रिश्तों पर मामी को दोषी ठहराया था। कृष्णा ने कहा था, “मेरी जो मामी हैं वो काफी प्रॉब्लम क्रिएट करती हैं, मामा के साथ तो… वो क्या है न मामा मेरा ब्लड हैं न, उनको काटो मुझे काटो, खून तो आधा हमारा एक ही है। मामी जो हैं हमारी थोड़ा… एक न्यूज आई थी बीच में, जब हमारे शो में भी आई थीं तो मैं फिर आया नहीं था… तो वो थोड़ी प्रॉब्लम क्रिएट करती हैं। महाभारत भी ऐसे ही शुरू हुई थी।”
इस वीडियो में करिश्मा भी कृष्णा के साथ थीं, जब उनसे पूछा कि क्या कभी उन्होंने आपस में हुए विवाद को खत्म करने की कोशिश नहीं की? इस पर कश्मीरा ने कहा, “बातें उन्हीं के साथ होती हैं जो समझदार है। मैं ये टॉपिक यहीं खत्म करना चाहूंगी। मेरे लिए नके मामा तो बहुत बड़े हैं, हम उनकी इज्जत करते हैं। हम उनके लेवल पर कभी नहीं पहुंच पाएंगे। मेरे लिए वहीं तक एंड होता है। मैं मामी को नहीं जानती।”
बता दें कि अक्टूबर 2024 में गोविंदा के पैर में गोली लगी थी, जिसके बाद उनसे जुड़ा हर शख्स काफी परेशान हो गया था। कृष्णा भी अपने मामा से मिलने गए थे और दोनों के बीच का मनमुटाव वहीं खत्म हो गया था। लेकिन सुनीता के साथ मतभेद अब भी जारी है। हालांकि गोविंदा, कपिल शर्मा के शो में आए थे जहां उन्होंने कृष्णा से कहा था कि वो अपनी मामी से माफी मांगे और कृष्णा ने ऐसा भी।
गोविंदा के घर गए लेकिन सुनीता से नहीं मिले कृष्णा
जब गोविंदा के पैर में गोली लगने के बाद कृष्णा उनसे मिलने गए थे। तब कृष्णा ने कहा था कि वो मामा से मिले लेकिन उनकी मामी घर पर नहीं थी। मगर सुनीता ने कुछ और ही कहा है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कृष्णा को माफ कर दिया? इस पर सुनीता ने जवाब देते हुए कहा, “मेरा कृष्णा से कुछ भी नहीं है। मैंने अभी तक उससे बात नहीं की है। जब गोविंदा को गोली लगी थी, वो घर आया था पर मैं रात 9.30 बजे तो जाती हूं और वो रात को 10 बजे आया।” इसके बाद सुनीता ने कहा, “मैंने उसे बचपन से पाला है इसलिए कोई कब तक नाराज रहेगा। लेकिन मैं अभी तक उससे नहीं मिली हूं। और जहां तक माफी की बात है तो गलती उसने नहीं की है और दोनों (कृष्णा और कश्मीरा) ने माफी नहीं मांगी है, इसलिए मैं कैसे माफ कर सकती हूं? कृष्णा ने कपिल शर्मा के शो पर गोविंदा से माफी मांगी, लेकिन मुझसे नहीं।”
क्यों शुरू हुआ था विवाद?
मामला साल 2016 का है, जब कृष्णा ने अपने शो में मामा गोविंदा को बुलाया था, लेकिन गोविंदा ने भांजे के शो में जाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद कृष्णा की पत्नी कश्मीरा ने एक ट्वीट में लिखा कि लोग पैसों के लिए डांस करते हैं। यहीं से दोनों परिवारों के बीच मतभेद हुआ। मनीष पॉल के बातचीत में गोविंदा ने बताया था कि जब कृष्णा के बच्चे हुए थे वो उनसे मिलने अस्पताल गए थे, लेकिन कृष्णा कहते हैं कि मामा नहीं आए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…