kasautii zindagii kay 2 16 August 2019 Serial Preview: स्टार प्लस का शो कसौटी जिंदगी के 2 दर्शकों को पसंद आ रहा है। शो में प्रेरणा- मिस्टर बजाज और अनुराग के बीच का ट्रायंगल लोगों को पसंद आ रहा है। अब फैन्स को अनुराग-प्रेरणा के मिलन का इंतजार है। दरअसल मिस्टर बजाज संग शादी करने के बाद फैन्स का प्रेरणा-अनुराग को एक साथ देखने का सपना अधूरा रह गया है।

शो में आज दिखाया जाएगा कि मिस्टर बजाज अपनी बेटी कूकी की जन्मदिन पार्टी का आयोजन करता है। इस पार्टी में प्रेरणा की मां भी शामिल होती हैं। प्रेरणा कूकी को पार्टी के लिए तैयार करती है और फिर उसे पार्टी में लाती है। जहां मिस्टर बजाज की मां कहती हैं कि यह बहुत सुंदर लग रही है।

जवाब में मिस्टर जवाब कहते हैं कि यह सच में बहुत बहुत अच्छी लग रही है। मां कहती हैं कि आज पहली बार तुमने किसी की खुलकर तारीफ की है। ऐसे में मिस्टर बजाज कहते हैं कि मैं तो उसकी तारीफ तब से कर रहा हूं जब से यह पैदा हुई है। आज यह पूरे 5 साल की हो गई है। प्रेरणा की मां जबकि उसे मिस्टर बजाज के साथ देखकर हैरान रह जाती है।

वहीं शो में सोमवार को दिखाया जाएगा कि प्रेरणा की मां कहती हैं कि वह उसकी शादी कभी मिस्टर बजाज से नहीं होने देती। तभी मिस्टर बजाज के साथ हादसा हो जाता है। दरअसल झूमर मिस्टर बजाज के ऊपर जाता है। इस हादसे में मिस्टर बजाज के सिर पर चोट आती है। वहीं दूसरी ओर मिस्टर बजाज की मां अपने ही बेटे के खिलाफ साजिश रचती है। वह कहती है कि रिषभ और प्रेरणा के बीच दूरियां लाएगी और वजह बनेगी बीना।