Kasautii Zindagi Kay 2: एकता कपूर का शो कसौटी जिंदगी 2 इस वक्त काफी इंट्रस्टिंग मोड़ पर आ खड़ा हुआ है। शो में अनुराग और कोमलिका शादी के बंधन में बंध चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रेरणा अपने टूटे दिल को लेकर घर पर बैठी आंसू बहाती नजर आती है। कोमलिका अपने मकसद में कामयाब हो गई है। वह प्रेरणा को अनुराग से अलग क चुकी है। अनुराग को अपना बना चुकी है। वहीं दूसरी तरफ अनुराग बेमन से इस शादी को कर रहा है। अनुराग अभी नहीं जानता कि ये सभी कुछ कोमलिका का ही किया धरा है।
बता दें, कमोलिका को उसकी छोटी बहन मिश्का चैलेंज देती है कि वह अनुराग और प्रेरणा की जिंदगी में उथल-पुथल मचा सकती है या नहीं। वह ऐसा इसलिए कहती है क्योंकि मिश्का अनुराग को पसंद करती है। यह बात कोमलिका भी जानती है। ऐसे में कोमलिका मिश्का का ये चैलेंज एक्सेप्ट कर लेती है और अनुराग के साथ शादी कर प्रेरणा से अलग कर देती है।
अब उदास और टूटे दिल के साथ बैठी प्रेरणा को याद आता है कि अनुराग ने उसके साथ मंदिर में शादी की थी। ऐसे में वह अब अपकमिंग एपिसोड में अनुराग की पहली पत्नी होने का दावा करेगी। दरअसल, शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। रोती हुई प्रेरणा अचानक जोश के साथ खड़ी होती है और अनुराग के घर की तरफ कदम बढ़ाते हुए निकल पड़ती है।
अनुराग से एक प्रोमो में प्रेरणा कहती नजर आती है कि अनुराग और कोमलिका साथ…इसी के साथ ही प्रेरणा अपने हाथ से लवर स्टेच्यू जानबूझकर गिरा देती है। ऐसे में अब अनुराग की जिंदगी में क्या होने वाला है, क्या कोई बड़ा तूफान आएगा जो अनुराग की जिंदगी में नया मोड़ लाएगा। बता दें, शो में हिना खान कोमलिका का किरदार निभा रही हैं। प्रेरणा की भूमिका में एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस हैं और इस बार अनुराग बने हैं एक्टर पार्थ। इस शो में इन तीनों के किरदारों को काफी पसंद किया जा रहा है।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)