Karwa Chauth Bhojpuri Songs: आज करवाचौथ है और देशभर के घर कोने में महिलाएं अपने पति के लिए व्रत कर रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर करवाचौथ की हजारों रील्स वायरल हो रही हैं और ज्यादातर भोजपुरी गानों पर है। हम भी इस मौके पर आपको प्यार और इमोशन से भरे कुछ भोजपुरी गीत बताने जा रहे हैं, जिनपर आप रील बना सकते हैं या सुन सकते हैं।

पिया के इंतजार में सजें करवाचौथ की रात

‘पिया के इंतजार में सजें करवाचौथ की रात’ गाने को करवाचौथ के अवसर पर पति की लंबी उम्र की कामना के लिए गाया जाता है। इस गाने को पूजा यादव ने गाया है। यूट्यूब पर इसे बहुत देखा और पसंद किया जा रहा है।

साजन तेरे लिए

ये गाना पति पत्नी के प्यार के लिए है, जिसे अनु दुबे ने गाया है। ये 4 दिन पहले अनु दुबे एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। इसे कई हजारों व्यूज मिल चुके हैं और लोगों ये गाना काफी पसंद भी आ रहा है।

यह भी पढ़ें: ‘सैयारा’ के बाद अब अहान पांडे की झोली में आई एक और फिल्म, शरवरी वाघ के साथ जल्द शुरू करेंगे शूटिंग

साजन बिना चांद अधूरा है

इस गाने को अमृता दीक्षित ने गाया है और ये 2000 में रिलीज हुआ था। इसे अमृता दीक्षित के ऑफिशियल पर रिलीज किया गया है और इसके बोल नितेश ठाकुर ने लिखे हैं।

यह भी पढ़ें: Happy Birthday Rekha: ‘सही आदमी हो तो एक ही…’, जब रेखा ने बताई थी सच्चे प्यार की परिभाषा

हो साथी जन्मों जनम

ये गाना भी अमृता दीक्षित ने गाया है और ये एक साल पुराना है। इसे 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसके बोल भी अमृता दीक्षित ने ही लिखे हैं और इसका म्यूजिक चंदन सिंह ने दिया है।