Karwa Chauth 2025: करवा चौथ का पर्व हर साल बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। साल 2025 में यह पावन व्रत 10 अक्तूबर को देशभर में मनाया जाएगा। विवाहित महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और रात को चांद देखकर पूजा-अर्चना कर व्रत खोलती हैं।
इस मौके पर हर साल की तरह इस बार भी करवा चौथ से जुड़े गानों की खूब चर्चा है। खासकर पारंपरिक गीत और नए म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
इसी बीच, गायिका शालिनी दुबे और श्रेया दुबे का नया गाना ‘करवा चौथ की रात’ रिलीज़ होते ही दर्शकों के बीच छा गया है। इस गाने में करवा चौथ के पारंपरिक रीति-रिवाज, चांद की प्रतीक्षा और पति-पत्नी के रिश्ते में समर्पण की गहराई को खूबसूरती से पेश किया गया है।
इस गाने को लिखा है जाने-माने गीतकार संजय धूपा मिश्रा ने, जबकि इसका संगीत दिया है लोकप्रिय म्यूजिक डायरेक्टर विक्की प्रसाद ने। मधुर धुन और सधी हुई कम्पोज़िशन के साथ शालिनी और श्रेया की आवाज़ श्रोताओं के दिल को छू रही है।
त्योहार की थीम पर आधारित यह गीत महिलाओं के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है। 17 अक्तूबर, 2024 को Saregama Bhakti यूट्यूब चैनल पर इस गाने को अपलोड किया गया था और अब तक इसे 446,452 व्यूज मिल चुके हैं।