इस वक्त हर तरफ दिवाली की धूम है। बॉलीवुड के सितारे भी दिवाली का जश्न मना रहे हैं। एकता कपूर, मनीष मल्होत्रा से लेकर सारा अली खान तक दिवाली पर ग्रैंड पार्टी कर चुकी हैं। जिनकी तमाम तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सारा अली खान की पार्टी में उनके कथित एक्स बॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन पहुंचे थे। कार्तिका का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बेहद अलग लग रहे हैं। फैंस उन्हें देख काफी हैरान हैं और तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

जो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, उसमें कार्तिक आर्यन येलो कुर्ता और सफेद पजामा पहने दिख रहे हैं। लेकिन उनका चेहरा काफी अलग लग रहा है। इसके अलावा जिस चीज के लिए कार्तिक जाने जाते हैं वो भी मिसिंग हैं। हम बात कर रहे हैं उनकी खूबसूरत स्माइल की। जी हां! सारा की पार्टी में जाते वक्त कार्तिक काफी सीरियस दिख रहे हैं। जिस तरह वह पैपराजी से बात करते हैं इस बार उन्होंने बिल्कुल वैसा नहीं किया। जिसके कारण लोग उन्हें लेकर अलग-अलग तरह की बात कर रहे हैं।

इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कार्तिक आर्यन का वीडियो शेयर किया है। जिसपर लीमाह नाम की यूजर ने लिखा, “इनका चेहरा अचानक इतना क्यों बल गया। क्या हो गया इनको?” शेफा रहमान ने लिखा,”इनकी दाढ़ी कहां गई?” अन्य यूजर ने लिखा, “कार्तिक को क्या हो गया, इतना कमजोर कैसे?” एक यूजर ने लिखा,”ये कार्तिक नहीं है, हो ही नहीं सकता।” एक यूजर ने लिखा,”लड़के शेविंग के बाद बुरे ही लगते हैं।”

आपको बता दें कि साल 2020 में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने फिल्म ‘लव आजकल 2’ में काम किया था। उस वक्त दोनों का नाम एक दूसरे से जुड़ा था। हालांकि इसपर दोनों ने कभी चुप्पी नहीं तोड़ी, लेकिन कई मौकों पर उन्हें साथ में देखा गया। कुछ समय बाद ही दोनों के ब्रेकअप की खबरें आईं। अब कॉफी विद करण में सारा अली खान और अनन्या पांडे नजर आए।