‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के सुपरहिट होने के साथ ही कार्तिक आर्यन के सितारे बुलंदी पर हैं। हाल ही मे उन्हें करण जौहर और करीना कपूर जैसे टॉप बॉलीवुड सितारों के साथ पार्टी करते देखा गया था और अब वे रेस 3 एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज़ के साथ भी एक फिल्म में नज़र आने वाले हैं। ये फिल्म कन्नड़ फिल्म किरीक पार्टी का रीमेक होगी। 2016 में रिलीज़ हुई किरीक पार्टी कुछ इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की यात्रा की कहानी बयां करती हैं।
कार्तिक इस फिल्म में वही केरेक्टर प्ले करेंगे जिसे एक्टर रक्षित शेट्टी ने ओरिजिनल फिल्म में प्ले किया था वही जैकलीन, एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का किरदार निभाएंगी। इस फिल्म को अभिषेक जैन डायरेक्ट करने जा रहे हैं। इससे पहले माना जा रहा था कि सिद्धार्थ मल्होत्रा इस रोमैंटिक ड्रामा में काम करेंगे लेकिन डायरेक्टर इस फिल्म के लिए फ्रेश पेयरिंग चाहते थे और सिद्धार्थ-जैकलीन ए जैंटलमैन नाम की फिल्म में पहले भी काम कर चुके हैं, ऐसे में कार्तिक को इस फिल्म के लिए कास्ट किया गया है।

गौरतलब है कि सोनू के टीटू की स्वीटी के सुपरहिट होने के बाद से ही कार्तिक आर्यन जबरदस्त सुर्खियों में है। कार्तिक की ये पहली फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। हालांकि अपनी पीआर टीम की गलतियों के चलते कार्तिक के हाथ से करण जौहर का एक बड़ा प्रोजेक्ट निकल गया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार और करीना कपूर जैसे सितारे लीड भूमिका में थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, किरीक पार्टी में जैकलीन के साथ काम करने के अलावा कार्तिक, कृति सेनन के साथ भी एक अनाम फिल्म में काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म के स्क्रीनप्ले पर अभी काम चल रहा है। इस रोमैंटिक कॉमेडी फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन के तले होगा और फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर करेंगे।