बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी एक्टिंग से फिल्मी दुनिया में जबरदस्त पहचान बनाई है। कुछ ही दिनों पहले कार्तिक आर्यन, करण जौहर की फिल्म ‘दोस्ताना 2’ से बाहर हुए थे, लेकिन इसके बाद एक्टर को एक और झटका लगा है। दरअसल, कार्तिक आर्यन अब शाहरुख खान के रेड चिलीज प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही फिल्म ‘गुडबाय फ्रेडी’ से भी बाहर हो गए हैं। इतना ही नहीं, एक्टर ने फिल्म का साइनिंग अमाउंट भी लौटा दिया है। इस बात का खुलासा उनकी फिल्म से जुड़े सूत्रों ने किया है।
कार्तिक आर्यन को लेकर फिल्म ‘गुडबाय फ्रेडी’ से जुड़े सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत की। सूत्र ने एक्टर के बारे में कहा, “कार्तिक आर्यन निर्देशक अजय बहल की सोशल कॉमेडी फिल्म में कास्ट किये गए थे और इस फिल्म को रेड चिलीज द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा था। लेकिन अब एक्टर ने प्रोजेक्ट को अलविदा कह दिया है, हालांकि, फिल्म की शूटिंग कुछ ही महीनों में शुरू होने वाली थी।”
कार्तिक आर्यन के फिल्म को छोड़ने का कारण बताते हुए सूत्र ने आगे कहा, “अजय बहल और कार्तिक आर्यन के बीच रचनात्मक मतभेद बनने लगे थे, ऐसे में एक्टर ने इस प्रोजेक्ट को अलविदा कहने का फैसला किया। कार्तिक आर्यन फिल्म की स्क्रिप्ट से भी खुश नहीं थे, क्योंकि कहानी उससे बिल्कुल अलग थी, जो पहले उन्हें बताई गई थी।”
रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन द्वारा ‘गुडबाय फ्रेडी’ को छोड़ने का एक और कारण सामने आया है। बताया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन ने महामारी के दौरान ही फिल्म ‘धमाका’ की शूटिंग की थी, जो कि एक थ्रिलर मूवी है। उन्होंने रेड चिलीज को बताया कि वह लगातार थ्रिलर फिल्म नहीं कर सकते, क्योंकि वह उनके करियर के लिए ठीक नहीं होगा।
ऐसे में कार्तिक आर्यन ने फिल्म ‘गुडबाय फ्रेडी’ को छोड़ने का फैसला किया। इस फिल्म का साइनिंग अमाउंट करीब 2 करोड़ रुपए था, जिसे कार्तिक आर्यन ने प्रोडक्शन हाउस को लौटा दिया है। हालांकि, अभी तक कार्तिक आर्यन या रेड चिलीज की और से इस मामले को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है।
वहीं, फिल्म ‘दोस्ताना 2’ की बात करें तो इसकी 60 प्रतिशत शूटिंग होने के बाद भी कार्तिक आर्यन को फिल्म को अलविदा कहना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके और करण जौहर के बीच शूटिंग को लेकर अनबन हो गई थी, साथ ही कार्तिक आर्यन के व्यवहार पर भी धर्मा प्रोडक्शन ने एक्टर को फिल्म से बाहर करने का फैसला किया था।