इच्छाधारी नाग-नागिन पर आपने बॉलीवुड में कई फिल्में देखी होंगी। एक वक्त था जब इन कहानियों का जबरदस्त ट्रेंड था, जहां नाग के मरने के बाद नागिन बदला लेती थी। काफी समय से बड़े पर्दे पर इस टॉपिक पर फिल्में नहीं बनी हैं हालांकि श्रद्धा कपूर को लेकर भले ही खबरें आ रही हैं कि वो अपकमिंग मूवी में नागिन के रोल में दिख सकती हैं। टीवी पर एकता कपूर ने ‘नागिन’ सीरीज़ के ज़रिए इस ट्रेंड को बरकरार रखा। मौनी रॉय, अनीता हसनंदानी, सुरभि ज्योति, तेजस्वी प्रकाश, अदा खान और सुरभि चांदना जैसी ऐक्ट्रेसेज़ ने नागिन के रोल्स में खूब तारीफ बटोरी हैं।
अब लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर इच्छाधारी नाग की वापसी होने जा रही है। कार्तिक आर्यन जल्द ही ‘नागज़िला’ नाम की फिल्म में इच्छाधारी नाग के किरदार में नजर आएंगे। मंजुलिका के बाद यह कार्तिक का एक और सुपरनैचुरल और दमदार अवतार होगा।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महेश बाबू को ईडी का समन, 100 करोड़ के स्कैम से जुड़ा है केस | South Adda
‘नागज़िला’ का टीज़र हुआ रिलीज
आज कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का टीज़र शेयर किया। टीजर में कार्तिक आर्यन की आवाज सुनाई देती है। वह कहते हैं, “मेरा नाम है प्रेमवादेश्वर प्यारे चंद… उम्र 631 साल।” यह फिल्म एक फैंटसी कॉमेडी होगी जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं ‘फुकरे’ फेम मृगदीप सिंह लांबा और इसे लिखा है गौतम मेहरा ने।
धर्मा प्रोडक्शन्स और महावीर जैन फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में कार्तिक आर्यन अब तक के सबसे अलग किरदार में दिखाई देंगे। यह फिल्म कार्तिक और धर्मा प्रोडक्शन का दूसरा कोलैब है। इससे पहले दोनों की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ वैलेंटाइन्स डे 2026 पर रिलीज होने वाली है।
‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम शुभांगी अत्रे के एक्स हसबैंड का निधन, ढाई महीने पहले ही हुआ था तलाक| TV Adda
‘नागज़िला’ की रिलीज डेट
फिल्म ‘नागज़िला’ को नागपंचमी के खास मौके पर 14 अगस्त 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। कार्तिक आर्यन के फैंस के लिए ये रोल काफी सरप्राइज़िंग और एंटरटेनिंग होने वाला है।
ये तो हुई नागजिला की बात, अब पढ़िए बॉलीवुड की नागिन पर ये स्पेशल खबर।