कोरोना  (Coronavirus) संकट के कारण देश में लागू लॉकडाउन की वजह से सभी सेलिब्रिटी एकांतवास में हैं। घरों में कैद ये सितारे खुद को व्यस्त रखने के लिए कुछ ना कुछ कर रहे हैं जिसकी झलक उनके सोशल मीडिया पर मिलती रहती है। इस बीच बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर कार्तिक आर्यन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह खाने को लेकर अपनी कूक को पूरे घर में दौड़ाते नजर आ रहे हैं।

वीडियो के शुरुआत में कार्तिक आर्यन रोटी को फोल्ड कर एक बाइट लेते हैं। जैसे ही रोटी का एक टुकड़ा खाते हैं स्वाद अच्छा ना होने की वजह से उनका मूड खराब हो जाता है। फिर क्या वह पास में ही बेलन लिए खड़ी बहन की तरफ देखते हैं और उसके पास हंसते हुए जाते हैं। लेकिन खाने की क्वालिटी के साथ समझौता ना करने वाले कार्तिक बहन की चोटी पकड़ घूमा देते हैं। उसके बाद बहन भागने लगती है। यह सीन आपको कबीर सिंह की याद दिलाएगी। घर में भागते-भागते बहन बालकनी तक पहुंच जाती है जिसके बाद के सीन में कार्तिक आर्यन के हाथों में सिर्फ बेलने होता है और वह अपनी बिल्डिंग से नीचे देखते हैं। जैसे बहन नीचे कूद गई हो।

बता दें कार्तिक आर्यन ने ये वीडियो अपने टिक पर बनाया है। कार्तिक आर्यन पूरे कबीर सिंह के लुक में आ चुके हैं। फिलहाल कार्तिक आर्यन के इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा है कि क्वालिटी के साथ नो कंप्रोमाइज। अब तक इस वीडियो को 25 लाख से उपर देखा जा चुका है। वहीं इस पर कमेंट करते हुए एक्टर वरुण धवन ने लिखा, घर में बैठे कौन सा प्लांट उगा रहे हो।

 

View this post on Instagram

 

No Compromise on Quality

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

गौरतलब है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन (Lockdown) को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भी कोरोना को लेकर लगातार लोगों को जागरूक करते रहते हैं। कार्तिक ने इससे पहले कई वीडियो सोशल मीडिया में डाले थे जो काफी वायरल हुए थे इनमे से एक वीडियो करो ना थीम पर बेस्ड था।