छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, एक्ट्रेस इस समय तीसरे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और उनकी कीमोथेरेपी भी चल रही हैं। कीमोथेरेपी जैसे कठिन इलाज के बाद भी एक्ट्रेस ने काम से ब्रेक नहीं लिया और वह आए दिन अपने काम से जुड़े अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

हाल ही में एक्ट्रेस एक अवॉर्ड शो में शामिल हुईं, जहां उन्होंने बी टाउन के कई सेलेब्स के साथ मुलाकात की। इस फंक्शन में अभिनेता कार्तिक आर्यन भी वहां मौजूद थे, उन्होंने हिना के लिए कुछ ऐसा किया, जिसने फैंस का दिल जीत लिया और अब लोग सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ कर रहे हैं।

कार्तिक ने ऑफर की सीट

विरल भयानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कार्तिक सबसे आगे बैठे हुए नजर आते हैं। तभी वहां हिना खान आती हैं और ‘भूल भुलैया 3’ एक्टर उन्हें देख खड़े हो जाते हैं। साथ ही एक्ट्रेस को अपनी सीट भी ऑफर करते हैं। इसके बाद हिना बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से जाकर मिलती हैं।

वहीं, कार्तिक का ये जेस्चर लोगों को काफी पसंद आया है। हर कोई वीडियो देखने के बाद उनकी तारीफ कर रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि हिना खान और कार्तिक के प्रति बहुत सम्मान। हिना खान हजारों ऐसे लोगों को प्रेरित कर रही हैं जो ठीक हो रहे हैं और इलाज करवा रहे हैं। वहीं, सभी पुरुषों को कार्तिक से सीखना चाहिए और शिष्ट बनना चाहिए। इसके अलावा कई अन्य लोगों ने भी इमोजी शेयर करते हुए अपना प्यार लुटाया।

बता दें कि एक्ट्रेस इस दौरान पिंक कलर का कश्मीरी सूट पहने हुए नजर आई थीं। इसकी फोटो शेयर करते हुए उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि मेरे दिल का एक टुकड़ा। मैं अपनी लाइफ के इस नए फेज में कश्मीर की खूबसूरती को पहनना चाहती थी। मेरे जन्मस्थान से कुछ खास और मुझे यह बेहतरीन, खूबसूरत पारंपरिक कश्मीरी पोशाक पहनना बहुत पसंद आया, जिस पर कस्टम ‘तिल्ला’ वर्क की कढ़ाई की गई थी। यह बहुत ही शानदार था।

इससे पहले हिना ने लाल कलर का दुल्हन का जोड़ा पहन रैंप वॉक किया था और उस समय भी लोगों ने उनकी खूब तारीफ की थी। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हुआ था।