कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे इस वक्त अपनी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही है। मगर इसके एक्टर्स लगातार फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। जल्द ही अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो ‘द ग्रेट कपिल शो’ में नजर आएंगे। इसका प्रोमो रिलीज हो चुका है, जिसमें दोनों कपिल के साथ मजेदार बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

इस एपिसोड में कार्तिक इस बात का खुलासा करने वाले हैं कि वो रिलेशनशिप में रहने के बावजूद अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को कॉल कर देते हैं। वैसे तो अनन्या इसे गलत बताती हैं, लेकिन वो ये भी बता देती हैं कि वो खुद ऐसा करती हैं।

प्रोमो में कपिल मजाक करते हुए कहते हैं, “हम सब कितनी भी बार हैप्पी न्यू ईयर कह लें, असली खुशी तो कार्तिक जैसे लोगों की होती है। हर नई फिल्म के साथ उनकी नई हीरोइन आ जाती है…” प्रोमो के एक और हिस्से में कपिल दोनों कलाकारों के साथ एक गेम खेलते हैं। वह उनसे कहते हैं कि उनके बयान पर उन्हें रेड फ्लैग या ग्रीन फ्लैग दिखाना है। कपिल पूछते हैं, “रिलेशनशिप में होने के बावजूद अपने एक्स को कॉल करना।”

यह भी पढ़ें: ‘यह बकवास है’, सिर पर टोपी लगाए वायरल हुआ AI वीडियो देख भड़के जावेद अख्तर, लेंगे लीगल एक्शन

इस पर अनन्या तुरंत रेड फ्लैग उठा लेती हैं और चौंक जाती हैं, जब कार्तिक कहते हैं, “मैं कभी-कभी ऐसा करता हूं, तुम भी कभी-कभी करती होगी।” इस पर अनन्या मुस्कुराते हुए हां में सिर हिलाती हैं।

बता दें कि क्रिसमस पर रिलीज होने के बाद ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 7.75 करोड़ रुपये की कमाई की और लंबे वीकेंड में कुल 23.5 करोड़ रुपये ही कमा पाई। पहले हफ्ते के बाद फिल्म की कुल कमाई 30.2 करोड़ रुपये रही। नए साल के दिन फिल्म ने सिर्फ 1.35 करोड़ रुपये कमाए, जबकि नई रिलीज़ ‘इक्कीस’ ने 7 करोड़ रुपये और 28वें दिन भी ‘धुरंधर’ ने 15.75 करोड़ रुपये की कमाई की।

यह भी पढ़ें: Border 2 Song Ghar Kab Aaoge: ‘संदेशे आते हैं’ के साथ लौटे सोनू निगम, ‘बॉर्डर 2’ के गाने में दिलजीत, अरिजीत ने लगाए चार चांद

यह साल 2025 में कार्तिक आर्यन की इकलौती रिलीज़ थी। अब वह करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘नागजिला’ को लेकर उत्साहित हैं, जिसे ‘फुकरे’ फेम निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा निर्देशित करेंगे। वहीं अनन्या पांडे के लिए यह साल की दूसरी थिएटर रिलीज थी, इससे पहले वह ‘केसरी चैप्टर 2’ में नजर आई थीं।