बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन का लग्जरी कारों के लिए एक अलग प्यार है और ये बात उनके फैंस अच्छे से जानते हैं। उनके पास एक से बढ़कर एक महंगी कार है। हल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वो क्यों लग्जरी कारों के इतने शौकीन हैं और नई-नई कार खरीदते रहते हैं। कार्तिक के मुताबिक जब उनके पास पैसा नहीं था वो चाह कर भी गाड़ी नहीं खरीद सकते थे, उसी फ्रस्ट्रेशन को भुलाने के लिए वो ऐसा करते हैं।

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कार्तिक ने कहा, “कई साल पहले जब मेरे पास गाड़ी नहीं थी, मैंने एक थर्ड-हैंड कार खरीदी थी। मैंने वो कार 30,000 से 35,000 रुपये में खरीदी थी। कार्तिक ने कहा कि उस कार को खरीदने के बाद उन्होंने ठान ली कि वो अपने सपनों को पूरा करेंगे और उन्होंने उसके बाद   पहली नई कार खरीदी और वो कोई आम कार नहीं बल्कि लेम्बोर्गिनी उरुस (Lamborghini Urus) थी।

कार्तिक ने कहा कि पहले वो सिर्फ सेकंड हैंड, थर्ड हैंड कार ही खरीद पाते थे। लेकिन अब उनके पास कार रखने के लिए खुद का गैरेज भी है, जिसमें उनकी महंगी-महंगी कारें पार्क होती हैं। कार्तिक ने कहा, “अब मेरे पास एक नई रेंज रोवर (रेंज रोवर) है, एक मैकलारेन द उरुस (McLaren The Urus) है।

कारों को खरीदने के शौक पर क्या बोले कार्तिक?

कार्तिक ने अपनी कार खरीदने के शौक के पीछे का कारण पिछली निराशाओं को बताया। उन्होंने कहा, “मेरे जीवन में एक समय ऐसा था, शायद ये भी (कार कलेक्शन का शौक) वहीं से आया था, मैं कारें नहीं खरीद सकता था। मैं अपने लिए कोई गाड़ी नहीं खरीद पाता था। मैं इसे लेकर इतना फ्रस्ट्रेटेड था कि मैंने फैसला कर लिया था कि मैं अपनी सभी ड्रीम कारें खरीदूंगा और एक गैरेज को कारों से भर दूंगा। इसलिए मुझे कभी नहीं लगता कि कारों की कमी है।”

इस वजह से कार खरीदते हैं कार्तिक

मजाकिया अंदाज में कार्तिक ने कहा, “मुझे लगता है, कई बार मैं फ्रस्ट्रेशन से निपटने के लिए कार खरीदता हूं, मुझे इसका एहसास भी नहीं होता। मुझे नहीं पता कि मैं भविष्य में कौन सी कारें खरीदूंगा क्योंकि मेरे पास पार्किंग की जगह खत्म हो गई है।”

कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस वक्त उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ काफी चर्चा में है। जिसमें कार्तिक रूह बाबा के रूप में लौटने वाले हैं। ये फिल्म 1 नवंबर को रिलीज हो रही है। इससे पहले कार्तिक को ‘चंदू चैंपियन’ में देखा गया था और उनके किरदार को बहुत पसंद किया गया था।