बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के गाड़ियों के कलेक्शन में एक और लग्जरी कार जुड़ गई है। गुरुवार को एक्टर के घर चमचमाती Range Rover SV आई है, जिसकी कीमत 6 करोड़ बताई जा रही है। इंटरनेट पर कई ऐसे वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं, जिनमें कार्तिक अपनी गाड़ी के साथ नजर आ रहे हैं। उनकी मां और पिता के साथ वह कार की पूजा करते भी दिख रहे हैं।
‘भूल भुलैया 2’ और ‘सत्य प्रेम की कथा’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन को गाड़ियों का बहुत शौक है। उनके पास कई लग्जरी कार और बाइक हैं, उन्हीं में कार्तिक ने रेंज रोवर भी एड कर ली है। उनकी नई कार ब्लैक कलर की है और इसकी कीमत 5-6 करोड़ के बीच है। कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह कार की डिक्की में अपने पेट के साथ लेटे नजर आ रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा,”हमारी रेंज थोड़ी सी बढ़ गई।”
इसके अलावा कार्तिक के तमाम वीडियो सामने आए हैं। जिसमें वह अपने माता-पिता के साथ घर आई नई कार की पूजा करते दिख रहे हैं। वीडियो में कार्तिक नारियल फोड़ते दिख रहे हैं, इसके साथ ही उन्होंने आरती भी की। कार्तिक को उनके फैंस ढेर सारी बधाई दे रहे हैं।
कार्तिक आर्यन के पास इससे पहले भी करोड़ों की गाड़ियां हैं। उनके पास BMW 5 Series 520d, McLaren GT, Mini Cooper S, Lamborghini Urus Capsule और Porsche 718 Boxster है।
कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कबीर खान की ‘चंदू चैंपियन’ में नजर आने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पूरी की है और फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है। इसके अलावा वह ‘भूल भुलैया 3’ में भी नजर आने वाले हैं और इसकी शूटिंग चल रही है। इस फिल्म से जुड़े अपडेट कार्तिक लगातार सोशल मीडिया पर दे रहे हैं।