बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन का 22 नवंबर को जन्मदिन है और अपने जन्मदिन पर उन्होंने फैंस को जबरदस्त तोहफा दिया है। ‘दोस्ताना 2’ के कास्टिंग विवाद के दो साल बाद अब आखिरकार वह फिल्ममेकर करण जौहर के साथ फिल्म कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था, लेकिन इस नई फिल्म के ऐलान के बाद ये साफ हो गया है कि दोनों के बीच सब कुछ सही है।

करण जौहर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए कार्तिक के 33वें जन्मदिन पर फिल्म का ऐलान किया है। करण के साथ एकता कपूर भी फिल्म को को-प्रोड्यूस करेंगी। फिल्म को संदीप मोदी डायरेक्ट करने वाले हैं। हालांकि फिल्म का टाइटल अब तक बताया नहीं गया है। ये फिल्म साल 2025 में बड़े पर्दे पर आएगी।

करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, “एक खास दिन पर कुछ खास खबरों के साथ आज की शुरुआत। संदीप मोदी द्वारा निर्देशित फिल्म के लिए धर्मा मूवीज और बालाजी मोशन पिक्चर्स के एक साथ आने की घोषणा करते हुए बेहद रोमांचित हूं। मैं इस कहानी के लिए हमारे हीरो के रूप में अत्यंत प्रतिभाशाली कार्तिक की घोषणा करते हुए खुद को उत्साहित महसूस कर रहा हूं, जो 15 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। कार्तिक, आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं… हमारा सहयोग यहां से और मजबूत होता जाए और बड़े पर्दे पर जादू पैदा करना कभी बंद न करे। एकता कपूर, आपका दोस्त होना सबसे अच्छी बात है और अब आपके साथ काम करना भी अलग नहीं होगा!”

क्या है विवाद का मामला?

साल 2021 में खबरें आई थी कि कार्तिक के अनप्रोफेशनल व्यवहार से करण जौहर परेशान हो गए थे और इसके बाद खबर आई थी कार्तिक को ‘दोस्ताना 2’ की कास्ट से निकाल दिया है। इस फिल्म में कार्तिक के साथ जान्हवी कपूर और नवोदित लक्ष्य शामिल होने वाले थे। धर्मा प्रोडक्शंस ने 2019 में दोस्ताना 2 की घोषणा की थी।

कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कबीर खान की ‘चंदू चैंपियन’ में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म एक खिलाड़ी की असाधारण वास्तविक जीवन की कहानी है, जो कभी हार नहीं मानता। कबीर खान द्वारा निर्देशित, ‘चंदू चैंपियन’ में कटरीना कैफ और श्रद्धा कपूर भी हैं। यह फिल्म 14 जून 2024 को रिलीज होने की उम्मीद है।