Kartik Aaryan And Kriti Sanon: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की दो महीने पहले ‘लुका-छुपी’ रिलीज हुई थी। दर्शकों को कार्तिक-कृति के बीच की केमेस्ट्री भी खूब पसंद आई थी। यही कारण है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल भी साबित हुई थी। लेकिन ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की सफलता के बाद दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे से बात करना बंद कर दिया है। दोनों के झगड़े की वजह भी बेहद चौंकाने वाली है।
डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कृति और उनके आसपास के लोगें का मानना है कि कार्तिक फिल्म की सफलता का पूरा श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि कार्तिक ऐसा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि सफलता में सिर्फ उनका ही योगदान है। फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर और एक्ट्रेस कृति सेनन की सफलता में कोई भूमिका नहीं है।’ रिपोर्ट के अनुसार, ‘ऐसा माना जा रहा है कि कृति सेनन ने मीडिया से दूरी बनाकर अपने लिए मुश्किलें खड़ी की हैं क्योंकि फिल्म में उनका कार्तिक के बराबर का ही रोल है। ऐसे में उन्हें भी फिल्म की सफलता का बराबर श्रेय मिलना चाहिए।’
करियर की बात करें तो कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म लव आजकल 2 है। फिल्म में कार्तिक सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे। वहीं कृति सेनन को आखिरी बार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘कलंक’ में देखा गया है। फिल्म में कृति सेनन ने डांस नंबर किया है। ‘कलंक’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 21 करोड़ 60 लाख रुपए का बिजनेस किया है। फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपए के लगभग बताया जाता है।