कार्तिक आर्यन ने हाल ही में 6 करोड़ की कीमत वाली Range Rover SV खरीदी है। इसके बाद भी वह साइकिल पर शूट पर जाने का विचार कर रहे हैं। जिसके बाद फैंस उनसे पूछने को मजबूर हो गए हैं कि इतनी महंगी गाड़ी खरीदने का क्या फायदा है जब साइकिल ही चलानी है। दरअसल ‘भूल भुलैया 2’ एक्टर ने साइकिल चलाते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसके बाद ये सवाल खड़े हो रहे हैं।

शनिवार की सुबह कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पार्क में साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं। कैप्शन में कार्तिक ने लिखा,”अब सोच रहा हूं सेट पर भी साइकिल से ही जाऊं।” जबकि गुरुवार को कार्तिक ने अपनी नई कार की तस्वीरे शेयर की थी। ऐसे में फैंस उनसे सवाल कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा,”फिर रेंज रोवर का क्या होगा?” अन्य यूजर ने लिखा,”इतना पैसा लेकर कहा जाओगे।” वीडियो में कार्तिक साइकिल चलाते हुए कोल्हापुरी चप्पल और दोनों हाथों में घड़ी पहने दिख रहे हैं। जिसे लेकर लोग कह रहे हैं कि साइकिल चलाते वक्त चप्पल क्यों? कुछ ने लिखा,”दो-दो घड़ियां क्यों?”

कार्तिक आर्यन ने अपनी कार की तस्वीर शेयर की है। जिसमें कार्तिक अपनी कार की डिक्की में अपने पेट के साथ लेटे हैं और कैप्शन में लिखा है, “हमारी रेंज थोड़ी सी बढ़ गई है।” बता दें कि ये कार्तिक की पहली गाड़ी नहीं है, उनके पास इससे पहले भी कई लग्जरी गाड़ियां हैं। एक्टर के पास BMW 5 Series 520d, McLaren GT, Mini Cooper S, Lamborghini Urus Capsule और Porsche 718 Boxster है।

कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘चंदू चैंपियन’ में नजर आने वाले हैं, जिसका डायरेक्शन कबीर खान ने किया है। इसके अलावा वह ‘भूल भुलैया 3’ में भी नजर आने वाले हैं। Chandu Champion की शूटिंग पूरी हो चुकी है और Bhool Bhulaiyaa 3 की शूटिंग जारी है।