अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ जो 5 दिसंबर को थिएटर में रिलीज हुई थी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फैंस फिल्म से काफी खुश हैं लेकिन इसी बीच करणी सेना फिल्म का जमकर विरोध कर रही है। इसका कारण फिल्म में क्षत्रिय समाज के शेखावत सरनेम को नेगेटिव दिखाना है। राजपूत नेता राज शेखावत ने इसे लेकर फिल्म निर्माताओं को धमकी दी है।
राज शेखावत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने लंबा चौड़ा कैप्शन लिख फिल्ममेकर्स को धमकी दी है। उन्होंने लिखा है, “पुष्पा 2 फिल्म मे “शेखावत” का नेगेटिव किरदार, फिर से क्षत्रियों का अपमान, तैयार रहे करणी सैनिक, जल्द फिल्म निर्माता की पिटाई की जाएगी।”
क्या बोले राज शेखावत?
राज शेखावत ने वीडियो जारी करते हुए कहा, “फिल्म में क्षत्रियों का घोर अपमान किया गया है। शेखावत समुदाय को गलत नजरिए से पेश किया गया है। ये इंडस्ट्री अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर क्षत्रियों का अपमान करती रही है और उन्होंने फिर से वही काम किया है। फिल्म निर्माताओं को फिल्म से शेखावत शब्द का लगातार इस्तेमाल हटा देना चाहिए नहीं तो करणी सेना उनके घर में घुसकर मारपीट करेगी और जरूरत पड़ने पर किसी भी हद तक जाएगी।”
आपको बता दें कि फिल्म में फहद फासिल को नेगेटिव किरदार में दिखाया है, जिसका नाम भंवर सिंह शेखावत दिखाया गया है। इसी को लेकर राजपूत नेता ने धमकी दी है। साथ ही करणी सेना की मांग है कि फिल्म से शेखावत शब्द को हटाया जाए। करणी सेना की धमकी के बाद मेकर्स की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
गौरतलब है कि Pushpa 2 ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस छप्पर फाड़ कमाई कर ली है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1000 करोड़ हो गया है। बात अगर इंडिया की करें तो इस फिल्म ने अब तक लगभग 700 करोड़ कमा लिए हैं।