बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर इन दिनों भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन अपने अंदाज से सुर्खियां बटोरने का वह एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह सुपर डांसर शो जज करते हुए नजर आ रही हैं। इसी दौरान करिश्मा कपूर से सुपर डांसर की एक कंटेस्टेंट सवाल करती है कि आपके परिवार में कितने एक्टर हैं। इसपर करिश्मा कपूर सबका नाम गिनवाना शुरू कर देती हैं। लेकिन जैसे ही आलिया भट्ट का नाम आता है, एक्ट्रेस का रिएक्शन देखने लायक होता है।
सुपर डांसर में करिश्मा कपूर से कंटेस्टेंट ने सवाल किया, “आपके परिवार में कितने सारे एक्टर हैं?” इसके जवाब में करिश्मा कपूर ने कहा, “मुझे भी नहीं पता कि कितने सारे हैं। सबसे पहले तो मेरे परदादा पृथ्वीराज कपूर जी। फिर मेरे दादा जी राज कपूर।”
करिश्मा कपूर ने इस बारे में आगे कहा, “शम्मी कपूर, शशि कपूर, उनकी पत्नी गीता बाली जी, जेनिफर आंटी, प्रेमनाथ जी, रजिंद्र नाथ जी। मेरे पापा, चिंटू अंकल, चिंपू अंकल, नीतू आंटी, मेरी मां, मैं, करीना कपूर, रणबीर कपूर, अरमान और आदर जैन, कुणाल कपूर और संजना कपूर।”
View this post on Instagram
करिश्मा कपूर ने इस बारे में आगे कहा कि अब तो जहान कपूर भी डेब्यू करने वाले हैं। उनकी इस बात पर बीच में टोकते हुए निर्देशक अनुराग बसू ने कहा, “आलिया भट्ट को भी ले ही लो।” निर्देशक की यह बात सुनते ही जहां गीता कपूर अपनी हंसी नहीं रोक पाईं तो वहीं करिश्मा कपूर ने हंसते हुए अपना मुंह बंद कर लिया।
बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के रिश्ते को लेकर करीना कपूर से भी सवाल किया गया था। करण जौहर ने एक इवेंट में एक्ट्रेस से पूछा था कि अगर रणबीर और आलिया की शादी हुई तो आपका क्या रिएक्शन होगा? इसपर करीना कपूर ने कहा था, “मैं दुनिया की सबसे खुश लड़की होउंगी।”
करीना और करिश्मा से इतर ऋषि कपूर ने भी मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में आलिया और रणबीर के रिश्ते पर बात की थी। उन्होंने कहा था, “ये रणबीर की जिंदगी है, वह चाहे जिससे शादी कर सकता है। नीतू को वह पसंद है, मुझे वो पसंद है, रणबीर को वो पसंद है।”