करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में करिश्मा कपूर और करीना कपूर दोनों बहनें मिलकर योगा आसन करती दिखती हैं। वीडियो में योगा इंस्ट्रक्टर कहती है कि अगला आसन है विश्वास आसन। करीना इंस्ट्रक्टर की बात सुन कर करिश्मा को देखती हैं और एक्सप्रेशन देती हैं।
तभी बहन करिश्मा बताती हैं कि ‘विश्वास आसन’ क्या है? करिश्मा कहती हैं- ‘विश्वास आसन मन को साफ करो, अपनी बॉडी को पीछे फेंको और अपने पार्टनर पर के हाथों में गिरो, ट्रस्ट करो।’ बाकी सभी महिलाएं ‘विश्वास आसन’ ढंग से करती हैं। वहीं करिश्मा भी इसे कर रही होती हैं कि तभी धड़ाम से गिर पड़ती हैं।
वजह, करीना करिश्मा के बैक साइड में औरों की तरह खड़ी नहीं होतीं, उन्हें तो प्यास लग जाती है और वह पानी पीने चली जाती हैं। जैसे ही धड़ाम से गिरने की आवाज आती है तो करीना देखती हैं करिश्मा जमीन पर गिरी हुई हैं। ये देख कर वह करिश्मा के पास भाग कर जाती हैं और कहती हैं- ‘दवाई मंगा दूं।’ और हंसने लगती हैं।
करिश्मा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम से खुद शेयर किया है। कैप्शन के साथ लोलो लिखती हैं- ‘ट्रस्ट और रिलायबिलेटी’। करिश्मा-करीना के इस वीडियो पर फैंस के ढेरों कमेंट आ रहे हैं। वहीं कई सारे सेलेब्स भी लोलो बेबो के वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं। देखें वीडियो:-
लोलो-बेबो के इस वीडियो पर सीमा खान ने रिएक्ट किया और कहा- टू क्यूट। चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे ने भी वीडियो देख दो हार्ट इमोजी दिए। वीडियो को देख एक्टर पुनीत मल्होत्रा ने भी हंसी वाला इमोजी बना कर भेजा। सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने भी वीडियो पर रिएक्ट किया और कहा- लवड इट बहुत क्यूट था। संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर ने भी वीडियो पर रिएक्शन दिया और करिश्मा-करीना को दो दिल दिए।’
बता दें, करिश्मा और करीना की बॉन्डिंग बचपन से ही बहुत खास रही है। करीना ने करिश्मा को छोटी उम्र से ही काम करते और स्ट्रगल करते देखा है। ऐसे में वह करिश्मा से मिलने उनके फिल्म सेट पर भी जाया करती थीं। वहीं करिश्मा ने भी करीना को उनके करियर में खूब सपोर्ट किया है।