Naagin 3, 16 February 2019 Preview Episode: कलर्स चैनल के पॉपुलर शो नागिन-3 अब रोमांचक मोड़ पर आ गया है। नागिन-3 ऑनएयर होने के बाद से ही टीआरपी चार्ट पर टॉप पर बना हुआ है। लेकिन अब मेकर्स ने शो को बंद करने का फैसला लिया है। जिसके चलते अब शो में फैन्स को हैरान करने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘नागिन-3’ में एक बार से करिश्मा तन्ना की वापसी होने जा रही है। करिश्मा शो की शुरुआत में नागरानी के रोल में नजर आई थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो मार्च में ऑफ एयर हो जाएगा। पहले शो के मेकर्स आईपीएल के बाद शो को बंद करने वाले थे। लेकिन बाद में निर्माता एकता कपूर और चैनल ने आईपीएल शुरू होने से पहले ही ‘नागिन-3’ को ऑफ एयर करने का फैसला लिया। ‘नागिन-3’ को सुपरनैचुरल पॉवर पर आधारित ‘कवच’ रिप्लेस करेगा। शो के लिए नई स्टार कास्ट की तलाश भी मेकर्स ने शुरू कर दी है। करिश्मा तन्ना ही शो की रियल नागिन थीं। जो कि बेला (सुरभि ज्योति) का अवतार लेकर बदला लेने के लिए आई थीं।

शो में अपनी वापसी को लेकर करिश्मा ने कहा, ”हां, यह सच है कि मैं शो कर रही हूं, लेकिन मुझे कोई आइडिया नहीं है कि आगे क्या होने वाला है। मैं शो का हिस्सा बनकर काफी उत्साहित हूं। मुझे सिर्फ टीम की ओर से तारीखें कन्फर्म करने की बात पूछी थी।” करिश्मा ने आगे कहा, ”मुझे अपने किरदार के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। कुछ दिनों के बाद मैं इसे अच्छे से समझ पाऊंगी।” करिश्मा तन्ना के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इन दिनों वह स्टार प्लस के शो कयामत की रात में नजर आ रही हैं, जो कि जल्द ही बंद होने वाला है। करिश्मा के शो का आखिरी एपिसोड 17 जनवरी को प्रसारित किया जाएगा।

आने वाले लेटेस्ट एपिसोड में, बेला नागलोक जाकर माहिर की जान बचाने के लिए जाती है। माहिर की यादाश्त भी वापस आ चुकी है। बेला माहिर से नागिन के अवतार में अपने दिल की बात बताती है। वहीं दूसरी ओर सुमित्रा अपनी शक्तियों के बारे में अपने हुजूर से बात करती है। विक्रांत भी विषाखा से अपने प्यार का इजहार करता है। कहा जा रहा है कि लेकिन सुमित्रा माहिर पर हमला करेगी, बेला की लाख-कोशिशों के बाद भी माहिर की जान नहीं बच पाएगी।

(और ENTERTAINMENT NEWS)

PHOTOS: हवा में झूमते नजर आईं ‘नागिन’ की बेला, देखें सुरभि ज्योति की शानदार तस्वीरें