बॉलीवुड एक्टर करिश्मा तन्ना से हाल ही में सोशल मीडिया पर एक गलती हुई है। करिश्मा ने गलती से अपने एड शूट की फोटोज़ को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इस एड में उनके साथ रणवीर सिंह नज़र आ रहे हैं। हालांकि उन्होंने बाद में इन तस्वीरों को डिलीट कर दिया लेकिन सोशल मीडिया पर चौकन्नी कई फैंस साइट्स ने इन तस्वीरों को उठा लिया और इन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि करिश्मा ने क्यों इन तस्वीरों को पोस्ट करने के बाद उन्हें डिलीट करने का मन बनाया।

गौरतलब है कि करिश्मा को हाल ही में फिल्म संजू में देखा गया था। इस फिल्म में करिश्मा ने संजय दत्त के बेस्ट फ्रेंड की गर्लफ्रेंड का रोल निभाया था। रणबीर और करिश्मा पर फिल्माया गया गाना ‘मुझे चांद पर ले चलो’ भी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है और इस गाने में करिश्मा ग्लैमरस अवतार में नज़र आईं थी। इस फिल्म के साथ ही रणबीर कपूर ने बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार होने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। रणबीर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘संजू’ साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। संजू ने अभी तक 300 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया है।

#karishmatanna with superstar #ranveersingh

A post shared by Celebrities gallery (@viral_celebrity_news) on

Coming Soon

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

वहीं अगर रणवीर सिंह की बात करें तो वे भी पद्मावत की सफलता से खासे खुश हैं। रणवीर ने इस फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का रोल निभाया था और फिल्म देखने के बाद ज़्यादातर लोग रणवीर की तारीफें करते नहीं थक रहे थे। रणवीर के पास फिलहाल कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं। वे जोया अख्तर के साथ एक बार फिल्म करने जा रहे हैं। गली ब्वॉय नाम की ये फिल्म मुंबई में अंडरग्राउंड रैप पर आधारित है। इस फिल्म में रणवीर के साथ आलिया भट्ट दिखाई देंगी। इससे पहले रणवीर जोया के साथ दिल धड़कने दो में नज़र आए थे। इसके अलावा रणवीर रोहित शेट्टी की सिंबा की शूटिंग भी खत्म कर चुके हैं। सिंबा में लीड एक्ट्रेस के तौर पर सारा अली खान दिखाई देंगी। रणवीर कबीर खान की फिल्म में भी दिखाई देंगे। इस फिल्म में रणवीर कपिल देव की भूमिका निभाएंगे।

https://www.jansatta.com/entertainment/