‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘रागिनी एमएमएस रिटर्न्स’ और ‘उजड़ा चमन’ जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकीं एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा हाल ही में एक गंभीर हादसे का शिकार हो गईं। बुधवार, 11 सितंबर को करिश्मा मुंबई की लोकल ट्रेन से अचानक कूद गईं, जिससे उन्हें सिर और कमर पर चोटें आईं। फिलहाल उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

हादसा कैसे हुआ?

करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर खुद पूरी घटना साझा की। उन्होंने लिखा कि वो चर्चगेट में एक शूट के लिए साड़ी पहनकर ट्रेन पकड़ने गई थीं। ट्रेन जैसे ही तेज़ हुई, उन्होंने देखा कि उनके दोस्त ट्रेन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। घबराहट में उन्होंने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी और पीठ के बल गिर गईं। इसी दौरान उनका सिर भी ज़मीन से टकरा गया।

क्या तय तारीख पर नहीं रिलीज होगी Jolly LLB 3? हो रही फिल्म पर रोक लगाने की मांग, गुजरात हाई कोर्ट पहुंचा मामला

चोट और इलाज

एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी पीठ और कमर में चोट है, सिर पर सूजन है और शरीर पर कई चोटों के निशान भी हैं। डॉक्टरों ने उनकी MRI करवाने की सलाह दी है ताकि पता चल सके कि सिर में कोई गंभीर चोट तो नहीं है। उन्हें निगरानी में रखा गया है। करिश्मा ने फैन्स से जल्द ठीक होने की दुआ करने की अपील की है।

दोस्त ने दी जानकारी

एक्ट्रेस के एक करीबी दोस्त ने अस्पताल से उनकी तस्वीर भी शेयर की, जिसमें करिश्मा बेड पर लेटी हुई नज़र आ रही हैं और उन्हें ड्रिप चढ़ाई जा रही है। दोस्त ने लिखा, “यकीन नहीं हो रहा कि ये हुआ। वो ट्रेन से गिर गईं और उन्हें कुछ भी याद नहीं है। हमने उन्हें ज़मीन पर पड़ा देखा और तुरंत अस्पताल लाए। कृपया उनके लिए दुआ करें।”

‘आपके पति आपको कई साल पहले छोड़ गए थे’, संजय कपूर की संपत्ति को लेकर करिश्मा कपूर को लेकर बोले प्रिया सचदेव के वकील

यहां देखें विवेक अग्निहोत्री का इंटरव्यू