बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अकसर अपनी बहन और गर्ल गैंग के साथ अकसर पार्टी करती नजर आती हैं। दोनों के इंस्टाग्राम हैंडल पर उनके गर्ल्स गैंग की कई तस्वीरें हैं। हाल ही में करीना और करिश्मा कपूर अपनी दोस्त नताशा पूनावाला के साथ पूल में मस्ती करती नजर आईं। उनकी बेहद खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें उन्होंने मस्त सा कैप्शन भी लिखा है। करीना ने तस्वीर में करिश्मा कपूर और दोस्त को टैग किया है। इसके साथ इमोजी और अलोहा लिखा है। इस तस्वीर में करीना एक दम क्वीन लग रही हैं। एक्ट्रेस येलो रंग की मोनोकिनी पहनकर बीच में बैठी हैं और उनके एक तरफ करिश्मा काले रंग की मोनोकिनी और दूसरी तरफ नताशा नीले रंग की प्रिंटेड बिकिनी पहने पोज दे रही हैं।
बता दें कि तीनों इस वक्त मालदीव में वैकेशन मना रही हैं। करीना अपने छोटे बेटे जेह और करिश्मा भी बेटे के साथ अच्छा समय बिता रही हैं। करीना ने इस ट्रिप की और भी तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। नताशा ने भी बेबो और लोलो के साथ सुंदर तस्वीरें साझा की हैं। जिसमें उन्होंने लिखा, ”समुद्र के पास बेहद खुश।” तस्वीर पर उनकी फ्रेंड अमृता अरोड़ा ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मिस कर दिया।’ उनके अलावा कई और लोगों ने भी उनकी फोटोज पर कमेंट किया।एक फैन ने करिश्मा की तारीफ करते हुए लिखा, ”अब भी सबसे हॉट।”
करीना कपूर और करिश्मा कपूर बेहद करीब हैं। दोनों एक दूसरे की बहने होने के साथ-साथ अच्छी दोस्त भी हैं। अगर बात उनके वर्क फ्रंट की करें तो करीना कपूर ने हाल ही में अपना डिजिटल डेब्यू अनाउंस किया है। वो जल्द ही सुजोय घोष की थ्रिलर फिल्म में दिखने वाली हैं। ये फिल्म जापानी उपन्यास ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ पर आधारित है, जिसमें करीना के साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी नजर आएंगे।
बात करिश्मा कपूर के करियर की करें तो वो काफी समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं। लेकिन वो टीवी के कई बड़े शो जैसे इंडियाज गॉट टैलेंट को जज किया है।