90s की हिट फिल्मों की बात होती है तो इस लिस्ट में एक नाम फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ का भी आता है। इसे साल 1996 में रिलीज किया गया था और इसकी रिलीज को 28 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म में आमिर खान और करिश्मा कपूर ने लीड रोल प्ले किया था। इनकी जोड़ी ने पर्दे पर कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसके ना केवल एक-एक सीन बल्कि गाने तक हिट रहे थे। अगर ये आगे आज भी बज जाएं तो लोग झूमने पर मजबूर हो जाते हैं। फिल्म के चर्चित सीन्स में से एक आमिर खान और करिश्मा कपूर का किसिंग सीन रहा है, जिसे शूट करने में 3 दिन का वक्त लगा था। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में।
दरअसल, फिल्म के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ‘राजा हिंदुस्तानी’ की शूटिंग से जुड़े किस्सा साझा करते रहे हैं। ऐसे में एक बार उन्होंने लहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में आमिर खान और करिश्मा कपूर के किसिंग सीन की शूटिंग के बारे में बताया था। मेकर ने बताया था कि ‘राजा हिंदुस्तानी’ में आमिर खान के साथ काम करने से पहले उनके मन में कुछ चिंताएं रही थीं, जिसके बारे में उन्होंने एक्टर से बात भी की थी। धर्मेश ने इस मामले पर खुलकर बात करते हुए कहा था कि उन्होंने आमिर से सवाल किया था कि फिल्म में कितने डायरेक्टर हैं? इस पर उन्होंने कहा था कि सिर्फ एक। मेकर ने आमिर से अपनी चिंता जाहिर की थी।
धर्मेश ने आमिर से कहा था कि वो मानते हैं कि हर कोई सही नहीं होता है लेकिन सभी के अपने अनुभव होते हैं। आमिर ने डायरेक्टर को क्रिएटिव रहने की सलाह दी थी। इस पर निर्देशक ने कहा था कि वो (आमिर) इसमें हस्तक्षेप नहीं करेंगे। वो हीरोइन लेंगे, जिसे लेना चाहते हैं, गाना वो लेंगे जो वो लेना चाहते हैं। धर्मेश ने ये भी कहा था कि वो अर्चना पूरन सिंह को लेंगे, वो किसिंग सीन भी शूट करेंगे जो वो शूट करना चाहते हैं।
डायरेक्टर ने बताया कि फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ की शूटिंग में आमिर खान ने उनका पूरी तरह से सहयोग दिया। उनकी कमियों में भी उनको अपना सहयोग दिया। वो कहते हैं कि ये फिल्म उनके लिए बड़ी हिट थी। वो खुद को छोटा मानते थे। उस समय वो 28 साल के थे और एक बड़े एक्टर के साथ काम कर रहे थे। इसी बातचीत में आगे डायरेक्टर करिश्मा कपूर और आमिर खान के किसिंग को लेकर भी बात की।
य
य
मां बबीता कपूर के सामने शूट हुआ था किसिंग सीन
डायरेक्टर धर्मेश इसी बातचीत को आगे बढ़ाते हुए किसिंग को लेकर भी बात की थी। उन्होंने बताया था कि करिश्मा कपूर की मां बबीता कपूर किसिंग सीन की शूटिंग के दौरान सेट पर ही मौजूद थीं। ये शूट 3 दिनों तक चला था। निर्देशक करिश्मा की तारीफ में धर्मेश ने कहा था कि वो सेट पर काफी अच्छी थीं। वो काफी एक्साइटेड थीं। एक्ट्रेस ने इसके पहले कभी भी किसिंग सीन नहीं किया था। धर्मेश ने करिश्मा को बताया था कि वो क्या पहन रही हैं। बैकग्राउंड काफी सेक्सी होने वाला है। इस पर करिश्मा ने उनसे कहा था कि उन्हें बताने की जरूरत नहीं है।
3 दिन और 47 रीटेक हुए
डायरेक्टर ने आगे हताया कि फिर उन्होंने बबीता को अंदर बुलाया और उस सीक्वेंस के बारे में बताया। क्योंकि धर्मेश का मानना था कि करिश्मा अभी बहुत छोटी थीं और मां प्रभावित कर सकती हैं। एक्ट्रेस की छवि अच्छी थी। शूटिंग तीन दिन तक चली थी और सेट पर बबीता मौजूद थीं। फिल्म की शूटिंग तीन दिनों तक तो चली ही थी साथ ही उस किसिंग सीन के लिए 47 रीटेक भी लेने पड़े थे। कंपकपाती हुई ठंड थी, जिसके चलते एक्ट्रेस बुरी तरह से कांप उठी थीं।
बहरहाल, ‘राजा हिंदुस्तानी’ की स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें आमिर खान और करिश्मा कपूर के अलावा अर्चना पूरन सिंह और जॉनी लिवर जैसे कलाकार भी अहम रोल में थे। इसमें आमिर ने एक टैक्सी ड्राइवर का रोल प्ले किया था।