Jhanak Shukla Wedding: साल 2003 में आया शो ‘करिश्मा का करिश्मा’ तो सभी को याद होगा और इसमें छोटी बच्ची ‘करिश्मा’ का किरदार झनक शुक्ला ने निभाया था और उस समय लोगों ने उनके अभिनय को काफी पसंद भी किया था। इसके बाद ‘कल हो ना हो’ में जिया कपूर के रोल में नजर आईं। अब झनक एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। इसकी वजह उनकी प्रोफेशनल लाइफ नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ है। दरअसल, ‘करिश्मा का करिश्मा’ एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड संग शादी रचा ली है। अब उनकी फोटोज भी सामने आ गई हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही हैं।
शादी के बंधन में बंधी झनक
झनक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ वीडियो और फोटो शेयर की हैं, जिसमें वह लाल जोड़े में नजर आ रही हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी के साथ सात फेरे ले लिए हैं। इससे पहले एक्ट्रेस उन्होंने अपनी हल्दी, मेहंदी की भी कई फोटोज शेयर की थीं।
झनक ने अपने खास दिन के लिए लाल रंग की साड़ी पहनी थी, जिसमें कढ़ाई थी। इसके साइड में सुनहरा बॉर्डर था। वहीं, एक्ट्रेस के पति ने आइवरी रंग की शेरवानी पहनी। एक्ट्रेस के लुक की बात करें, तो उन्होंने लाइट मेकअप किया और ज्वेलरी, नथ के साथ अपना लुक पूरा किया। वहीं, हल्दी की कुछ फोटोज में एक्ट्रेस अपने हसबैंड के साथ कोजी होते हुए नजर आईं।
एक्ट्रेस की शादी की फोटो और वीडियो देखने के बाद उनके फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी। बहुत से फैंस ने उनके पोस्ट पर बधाई हो लिखा।
लाइमलाइट से दूर हैं झनक
बता दें कि झनक शुक्ला ने 15 साल की उम्र के बाद से ही लाइमलाइट से दूरी बना ली और अपनी पढ़ाई पर ध्यान दिया। एक बार ईटाइम्स के साथ बात करते हुए उन्होंने शेयर किया था कि ‘करिश्मा का करिश्मा’ की सफलता के बाद उन्हें ‘कल हो ना हो’ और ‘वन नाइट विद द किंग’ में काम मिला, लेकिन फिर एक्ट्रेस ने पढ़ाई को प्राथमिकता देते हुए इंडस्ट्री को बाय बोल दिया था। अब एक्ट्रेस अपने बिजनेस कर रही हैं।
