सैफ अली खान और करीना कपूर खान आज बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल में से एक हैं। सैफ ने अपनी पहली शादी अमृता सिंह से की थी और बॉलीवुड में कुछ समय गुज़ारने के बाद करीना शाहिद कपूर को डेट करने लगी थीं। शाहिद के साथ कुछ सालों तक रिलेशनशिप के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था और फिल्म टशन के सेट्स पर सैफ और करीना के बीच नज़दीकियां बढ़ी थीं।

लेकिन ज्यादा लोगों को पता नहीं है कि करीना कपूर एक दौर मे पहलाज निहलानी के बेटे विकी निहलानी से बेहद प्यार करती थीं। करीना विकी को अपना पहला प्यार मानती हैं। वे जब बॉलीवुड में शुरूआत कर रही थीं, उस दौर में वे विकी को डेट कर रही थीं। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में इस बात को स्वीकारा भी था। उन्होंने 2003 में रेडिफ को दिए एक इंटरव्यू में विकी को लेकर खुलकर बात की थी। करीना ने कहा था कि ‘विकी निहलानी और मैं बेहद करीब हैं और एक दूसरे के सोलमेट्स हैं। उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है। वो मेरा पहला प्यार है। मैं 13 साल की उम्र में उनके प्यार में पड़ गई थी। हालांकि हमने भविष्य के बारे में नहीं सोचा है। ये अभी काफी जल्दी होगा। हम अब भी अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं। लेकिन ये सच है कि हम दोनों साथ हैं।’

गौरतलब है कि करीना हाल ही में फिल्म वीरे दी वेडिंग में नज़र आईं थी। शशांक घोष द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस किया था। करीना ने कुछ समय पहले कहा था कि वे आमिर खान की तरह अब एक बार में एक फिल्म पर ही काम करेंगी लेकिन फिलहाल वे दो प्रोजेक्ट्स में बिज़ी हैं। वे राज मेहता की फिल्म गुड न्यूज़ में लीड भूमिका में होगीं। इस फिल्म में करीना के साथ अक्षय कुमार भी नज़र आएंगे। इसके अलावा करीना, करण जौहर के निर्देशन में बन रही मल्टीस्टारर फिल्म तख्त का भी हिस्सा हैं। इस पीरियड ड्रामा में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर जैसे सितारे नज़र आएंगे।

https://www.jansatta.com/entertainment/