करीना कपूर ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं जिनमें कमर्शियल से लेकर आर्ट सिनेमा शामिल है। उन्होंने अपने अभिनय के दम पर यह साबित किया है कि एक उम्र के बाद केवल अभिनेता ही नहीं बल्कि अभिनेत्रियां भी लीड रोल्स कर सकती हैं। करीना ने अपने किरदारों के चुनाव में जो सतर्कता बरती है, शायद यही वजह है कि वो टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। उनकी एक ऐसी ही फिल्म आई थी, ‘हीरोइन।’ मधुर भंडारकर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक काम किया था। इसी फिल्म के फर्स्ट लुक लॉन्च के मौके पर करीना कपूर विद्या बालन की फिल्म, ‘द डर्टी पिक्चर’ से अपनी फिल्म की तुलना पर बुरी तरह भड़क गईं थीं।

उन्होंने कहा था कि उनकी जगह कोई नहीं ले सकता और न ही वो किसी की जगह लेना चाहती हैं। उन्होंने मीडिया से दोनों फ़िल्मों की तुलना पर नाराजगी जताई थी। करीना से सवाल पूछा गया था, ‘फिल्म की कहानी विद्या बालन की फिल्म, ‘द डर्टी पिक्चर’ से काफी मिलती प्रतीत हो रही है। क्या उनका रोल विद्या बालन के रोल से प्रभावित है?’

जवाब में करीना ने कहा था, ‘ना मैं किसी की बराबरी करने की कोशिश कर रही हूं और ना ही कोई मेरी जगह ले सकता है। मेरी फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ से बिल्कुल अलग है, इसलिए प्लीज दोनों फ़िल्मों की तुलना बंद करें, ये बेमानी है।’

करीना कपूर से इसी दौरान पूछा गया कि क्या उन्हें कभी डर लगता है कि नई अभिनेत्रियों में से कोई उनकी जगह ले लेगी? उनका जवाब था, ‘मैं जोहरा सहगल की तरह 90 साल की उम्र में भी काम करना चाहूंगी। तो शायद मैं किसी को कोई चांस न दूं।’

 

करीना कपूर अपने फिल्मी करियर को लेकर जितनी बेबाकी से राय रखती हैं, निजी जिंदगी में भी वो काफी बेबाक और मजबूत महिला हैं। जब उनके पहले बेटे तैमूर का जन्म हुआ था लोगों ने तैमूर के नाम पर उन्हें खूब ट्रोल किया, जान-पहचान के लोगों ने भी उन्हें टोका लेकिन करीना अपने फैसले पर अड़ी रहीं।

वहीं सैफ अली खान से शादी पर भी करीना को काफी कुछ सुनना पड़ा था। अपने से 10 साल बड़े सैफ अली खान से करीना की शादी काफी चर्चा में रही। करीना ने सभी आलोचनाओं को एक तरफ रखते हुए सैफ से शादी की और अब इस जोड़ी के दो बेटे भी हैं- तैमूर और जेह।