करीना कपूर, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा को हाल ही में एक साथ सुजॉय घोष की फिल्म ‘जाने जान’ में देखा गया था। पहले विजय वर्मा और जयदीप अहलावत ने करीना के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया था और अब करीना ने इस बारे में बात की है। करीना ने फिल्म में अपनी और विजय की केमिस्ट्री के बारे में भी बताया।

Netflix’s The Film Actors’ Roundtable 2023 में करीना कपूर ने कहा, “मुझे लगता है मेरी और विजय की केमिस्ट्री…. सच ये है कि हमने कभी एक दूसरे के साथ काम नहीं किया और हम एक दम अलग दुनिया से आते हैं। मेरा मतलब हमारी परफॉर्मेंस नहीं, हमारी लाइफ एक दम अलग है। हम कभी एक दूसरे से नहीं मिले। तो कहीं न कहीं इससे भी हमारी परफॉर्मेंस में मदद मिली है। वो नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से हैं और मैं K3G स्कूल ऑफ एक्टिंग।”

अपने किरदार में ढूब गए थे जयदीप

इस डार्क मर्डर मिस्ट्री में जयदीप अहलावत ने बेहतरीन अभिनय किया है। फिल्म के अंत में उन्हें जेल में दिखाया है। वो सीन फिल्म के सबसे बढ़िया सीन में से एक है। जब इस आखिरी शॉट के बारे में पूछा गया तो वहां मौजूद जयदीप अहलावत ने कहा कि वह किरदार में पूरी तरह घुस चुके थे। एक्टर ने ये भी बताया कि उन्होंने करीना से ज्यादा बात नहीं की थी, जिससे उन्हें उस सीन में काफी मदद मिली। उन्होंने कहा, “मुझे याद है बेबो से ज्यादा बात नहीं हुई थी। मैं करीना के साथ बात नहीं करना चाहता था, क्योंकि मैं कम बात करने में अच्छा नहीं हूं। तो मैं करीना से दूर बैठा करता था ताकी मुझे उनसे बात न करनी पड़े।”

वहां मौजूद सान्या मल्होत्रा ने जयदीप से सवाल किया कि वह उस एक सीन के लिए करीना से बात नहीं कर रहे थे या पूरी फिल्म के लिए? इसपर अहलावत ने कहा कि पूरी फिल्म के लिए। लेकिन उन्होंने ये बात करीना को नहीं बताई। पहले बार वह उनसे सामने ये बात कह रहे हैं।

जयदीप का शॉट देखकर करीना को लगा था ऐसा

करीना ने बताया कि जब उन्होंने जयदीप का शॉट देखा तो उन्हें फालतू लगा था। करीना ने कहा, “सुजॉय ने पहले मेरा एंगल किया और क्लोज अप खत्म किया और वो अचानक बोले जयदीप का एंगल लगाओ और फिर जयदीप ने शॉट दिया। मेरे 24 साल के करियर में, मेरे शॉट के बाद मुझे लगा, ‘मैंने ये किया है।’ मैं तो गई, छोड़ो जो बी है। क्योंकि मैं हमेशा कॉन्फिडेंट एक्टर रही हूं। और जाहिर तौर पर शॉट हुआ और मैं जैसे जम गई। मुझे ऐसा लगा जैसे मैंने ऐसा कुछ कभी नहीं देखा है, मैंने इस इंडस्ट्री में सभी के साथ काम किया है। मैंने सुजॉय से कहा मेरा शॉट फिर से लो। मुझे फालतू जैसा महसूस हो रहा है।”