अभिनेत्री करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर अली खान के जन्म के महज चार महीने बाद ही अप्रैल में फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग शुरू कर देंगी। अभिनेत्री का कहना है कि वह खुद को काम और परिवार के बीच आसानी से संतुलन बना सकने वाली महिला के रूप में देखती हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं एक साथ कई जिम्मेदारियां संभालने (मल्टी-टास्किंग) में माहिर होती हैं।

करीना ने पिछले साल दिसंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। यह पूछे जाने पर कि वह काम और मातृत्व के बीच कैसे संतुलन बनाती हैं, करीना ने बताया, “मैंने हमेशा अपने काम और शादी के बीच संतुलन बनाए रखा है। लोगों को लगा कि मैं ऐसा नहीं कर सकूंगी, लेकिन मैंने कर दिखाया। मैं इसे जारी रखूंगी। मुझे लगता है कि महिलाएं एक साथ कई जिम्मेदारियां संभालना बखूबी जानती हैं।”

करीना (36) के मुताबिक, “आजकल आप कामकाजी महिलाओं को बाहर जाकर काम करते देखते हैं, अगर आपका परिवार है, बच्चा है.. तो इसका मतलब यह नहीं कि आप घर की जिम्मेदारियों से बंधी हैं। परिवार और काम के बीच संतुलन बिठाने के समय होता है।”

उन्होंने कहा कि वह और सैफ, दोनों बतौर माता-पिता जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हैं। गर्भावस्था के दौरान शोस्टॉपर बनकर करीना ने रैंप वॉक किया था और बेटे को जन्म देने के बाद हाल ही में वह एक बार फिर लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक करती नजर आई थीं। करीना ने बताया कि अप्रैल में वह फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग शुरू कर देंगी और बॉडी को फिर से सही शेप में लाने के लिए उन्होंने व्यायाम भी शुरू कर दिया है।

करीना की मौजूदगी ने इस फिनाले वीक की रौनक बढ़ा दी।

 

हाल ही में ​करीना कपूर को योगा क्लास के बाहर देखा गया जहां वह वाकई बहुत फिट दिखाई दे रही है।

 

पार्टी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और बाकी सितारों के साथ करीना कपूर।

 

कॉफी विद करण में बातचीत के दौरान करीना कपूर

हमेशा की तरह करीना काफी ग्लो कर रही थीं। वहीं सैफ ने कुर्ता पायजामा पहना हुआ था।

मनोरंजन की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें-