Kareena Kapoor – Shahid Kapoor: बी-टाउन में चर्चित कई प्रेम कहानियां अपने मुकाम तक नहीं पहुंच पातीं हैं। फिल्में करने के साथ शुरू होने वाली प्रेम कहानियां सिर्फ गॉसिप का हिस्सा बन कर रह जातीं हैं। संजय दत्त का माधुरी से अफेयर हो या फिर सलमान का ऐश्वर्या से, दोनों की प्रेम कहानियां बॉलीवुड की सबसे ज्यादा खबरों में रहने वाली लव स्टोरी है। इसी क्रम में शाहिद कपूर और करीना कपूर का अफेयर भी आता है। एक समय दोनों सिलेब बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल माने जाते थे। कभी ये खुलकर अपने प्यार का इजहार भी किया करते थे। आखिर ऐसा क्या हुआ कि करीना कपूर ने शाहिद से नाता तोड़ लिया।

बता दें कि कॉफी विद करण में करीना कपूर ने शाहिद को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया था। शो के होस्ट करन जौहर ने करीना से जब सवाल किया कि, ‘क्या आपने शाहिद से सिर्फ सरनेम को लेकर ही रिश्ता जोड़ा था जैसे आपकी बहन करिश्मा कपूर में बिजनेस मैन संजय से शादी की क्योंकि उनके नाम में भी कपूर सरनेम लगा है।’ इसका जवाब देते हुए करीना कहती हैं कि, ‘जैसा आप समझ लें।’ लेकिन थोड़ी ही देर में वो ये भी कहती हैं कि कपूर सरनेम तो तुषार का भी है। मेरे लिए तो फिर तुषार भी हो सकते हैं।’ इसपर करन टोकते हुए कहते हैं कि, तुषार तो आपके जीवन में कभी नहीं आए।’

अब ये दोनों शादी-शुदा जीवन बिता रहे हैं। करीना कपूर जहां सैफअली खान से शादी कर ली वहीं शाहिद कपूर मीरा राजपूत से शादी कर पारिवारिक जीवन में खुश हैं। सैफअली खान और करीना कपूर खान का एक बेटा तैमूर अली खान है जबकि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के दो प्यारे बच्चे, बेटी मीशा कपूर और बेटा जैन कपूर हैं। शाहिद और करीना की साथ की आखिरी फिल्म रंगून थी।

और (ENTERTAINMENT NEWS) पढ़ें