बॉलीवुड स्टार दंपती सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने लंदन में लिंग निर्धारण संबंधी जांच कराने की खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि उन्होंने वहां पर ऐसा कोई भी टेस्ट नहीं कराया। गौरतलब है कि हाल में आई खबरों मैं दावा किया गया था कि स्टार सैफ-करीना ने लंदन में अपने पहले बच्चे का जेंडर टेस्ट कराया था।

Read Also: KAREENA KAPOOR PREGNANT: जब करीना ने कहा था लव जिहाद नहीं सिर्फ लव में यकीन, जानें कैसे एक हुए सैफ-करीना

बता दें कि यह दोनों स्टार साल 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों स्टार्स के प्रवक्ताओं ने बताया कि, यह सभी खबरें निराधार हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी किसी भी प्रकार की बात को कठोरता से खारिज करते हैं। उन्होंने बताया कि लंदन में किसी भी डॉक्टर से उन्होंने इस संबंध में कोई मुलाकात नहीं की है।

Read Also: Kareena Kapoor प्रेग्‍नेंट, दिसंबर में मां बनेगी, सैफ अली खान ने की पुष्टि

प्रवक्ताओं ने बताया, “यह खबर पूरी तरह से किसी की बेकार कल्पना की उपज है।” प्रवक्ता ने कहा, “सैफ और करीना दोनों ही मैच्योर हैं। हम सभी से आग्रह करते हैं कि वे एक निजी मामले को अनावश्यक सनसनीखेज न बनाए।” मालूम हो कि सुपरस्टार शाहरुख खान को भी उनके छोटे बेटे अबराम के जन्म के समय इसी तरह के आरोपों का सामना करना पड़ा था।