बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर जल्द मां बनने वाली हैं। वो प्रेग्नेंसी के इस दौर को बेहद इंजॉय कर रही हैं। अकसर ही करीना अलग-अलग अंदाज में ड्रेस अप होकर निकलती रहती हैं। उन्हें अपना बेबी बंप दिखने से भी कोई परेशानी नहीं है। इस दौरान अपने काम को लेकर उनका कहना है कि वो प्रेग्नेंसी के दौरान भी अपना काम जारी रखेंगी। वहीं हाल ही में खबर आई है ति करीना डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल-4 में एक स्पेशल गाने में नजर आने वाली हैं। करीना ने कहा, मैं लकी हूं, मैं किसी और के लिए कमेंट नहीं कर सकती। लेकिन मैं अच्छे रोल चुनूंगी और काम करूंगी। मैं रात में आराम करती हूं और दिन में काम करती हूं।
बता दें कि कुछ समय पहले रोहित शेट्टी ने कहा था कि वह गोलमाल-4 के लिए करीना से बात करने में हिचकिचा रहे थे। वो करीना की प्रेग्नेंसी के चलते उनसे बात नहीं कर पा रहे थे। हालांकि वो करीना के साथ काम करना चाहते थे। लेकिन ये नहीं समझ पा रहे थे कि उन्हें बात करनी चाहिए या नहीं। इस बारे में करीना से पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं गाने के बारे में फिलहाल सोच रही हूं और रोहित को मुझसे क्यों डरना चाहिए। असल में मुझे रोहित से डरना चाहिए। जिनके पास मेरे लिए काम है रोल है वो मेरे पास आ सकते हैं।
करीना अपनी प्रेग्नेंसी को तो इंजॉय कर ही रही हैं साथ ही प्रोफेश्नल फ्रंट पर भी उतनी ही एक्टिव हैं। गोलमाल-4 के इस गाने के लिए भले ही उन्होंने अभी तक सोचा ना हो। लेकिन करीना फिल्म वीरे दि वेडिंग पर काम कर रही हैं। जल्द ही फिल्म के कुछ दूसरे हिस्सों की शूटिंग करने वाली हैं। इस फिल्म में करीना की शादी से शुरुआत होगी। जिसमें फिल्म में उनकी सहेलियां बनीं सोनम कपूर और स्वरा भास्कर वहां शामिल होने पहुंचेंगी। इसमें करीना को प्रेग्नेंट भी दिखाया गया है। ऐसे में उन्हें इस रोल को करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।