बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर और एक्टर सैफ अली खान की जोड़ी हिंदी सिनेमा की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। दोनों साल 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे और उनके दो बच्चे भी हैं, जिनका नाम तैमूर अली खान और जेह अली खान है। करीना कपूर और सैफ अली खान शादी से पहले भी एक साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जिसमें ‘टशन’ और ‘ओमकारा’ शामिल है। लेकिन ‘ओमकारा’ के सेट पर सैफ अली खान करीना कपूर को मैम कहकर पुकारते थे। इतना ही नहीं, वह एक्ट्रेस से ज्यादा बातें भी नहीं करते थे।

सैफ अली खान से जुड़ी इस बात का खुलासा खुद करीना कपूर ने ‘लुक हूज टॉकिंग विद निरंजन’ में किया था। करीना कपूर ने बताया था कि सैफ अली खान उनके साथ बहुत ही सम्मान के साथ पेश आते थे। एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा था, “सैफ एक अलग पीढ़ी से हैं। मैं उन्हें जानती थी। जब लोलो और सैफ जोधपुर में ‘हम साथ साथ है’ की शूटिंग कर रहे थे तो हम साथ में हैंगआउट भी करते थे।”

करीना कपूर ने एक्टर के बारे में बात करते हुए आगे कहा था, “हमने साथ में ‘ओमकारा’ में भी काम किया, लेकिन वहां हम दोनों एक-दूसरे से ज्यादा बातें नहीं करते थे, क्योंकि हम दोनों के ही बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड थे। ऐसे में हम दोनों बहुत कम ही एक-दूसरे से बात करते थे, जैसे कि गुड मॉर्निगं, बस इतना ही। वो हमेशा मुझे कहते थे, ‘गुड मॉर्निंग मैम।”

सैफ अली खान के रवैये के बारे में बात करते हुए करीना कपूर ने आगे बताया, “वह बहुत ही सम्मान के साथ मेरे साथ पेश आते थे। मैं भी सोचती थी कि ठीक है, वह बहुत शिष्ट इंसान हैं।” इंटरव्यू में करीना कपूर ने बताया था कि रिलेशनशिप में पहला कदम भी उन्होंने ही बढ़ाया था। इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा था, “सैफ की पर्सनैलिटी ऐसी है कि कोई भी महिला उनके साथ रहना चाहेगी।”

सैफ अली खान के बारे में करीना कपूर ने आगे कहा, “सैफ एक ऐसे इंसान हैं जो किसी भी महिला की ओर खुद आगे नहीं बढ़ेंगे। वह कभी भी पहला कदम नहीं उठाएंगे। और जब मैंने अपनी तरफ से शुरुआत की तो उन्हें भरोसा ही नहीं हुआ। उनका रिएक्शन ऐसा था कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि करीना यह सब कर रही है।”