Kareena Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपने जीवन को लेकर काफी खुल कर बोलतीं हैं। चाहे वह फिर बी-टाउन में उनके दोस्तों को लेकर हो या फिर पति सैफ के बार में हो। हाल ही में करीना ने सैफ अली खान और बेटे तैमूर खान को लेकर एक इंटरव्यू में कई बातों का खुलासा किया है। करीना ने इस दौरान बताया कि किस तरह से सैफ अली खान का उनके करियर के बुरे वक्त में साथ और प्यार मिला। करीना ने आगे कहा, ‘जब मैं अपने काम को लेकर जूझ रही थी उस वक्त सैफ ने मुझे थामा था। उनका मुझे काफी समर्थन मिला।’ अपने और सैफ के एज गैप को लेकर करीना ने कहा, ‘वह मुझसे 10 साल बड़े थे और दो बच्चों के पिता थे लेकिन मेरे लिए सिर्फ सैफ थे। यह सच है कि हम दोनों में काफी अंतर है वह काफी प्राइवेट पसंद इंसान हैं।’ करीना ने ये भी बताया कि ‘हम लोगों को डेट करते हुए कुछ समय ही हुआ था और वह बोले, मैं 25 साल का नहीं हूं और मैं रोज रात तुमको ड्रॉप नहीं कर सकता। फिर उन्होंने मेरी मां से कहा, मैं करीना के साथ पूरी लाइफ बिताना चाहता हूं। इस बात को लेकर मां काफी कूल दिखीं और फिर हमने शादी का फैसला कर लिया।’ इस दौरान करीना तैमूर के बारे में भी काफी कुछ कहा। बतौर करीना ‘मदरहुड के रूप में मुझे मेरा बेटा तैमूर मिला। मदरहुड मेरे लिए सबसे बड़ी बात है। तैमूर मेरा एक हिस्सा है। मैं उसके बिना एक घंटा भी नहीं रह सकती। वह हमेशा मेरे साथ रहता है और हर दिन कड़ी मेहनत कराता है।’

सैफ के कब करीब चलीं गईं इस बात का खुलासा करते हुए करीना ने बताया, ‘मैं उनसे पहले मिल चुकी थी लेकिन जब हम साथ में फिल्म टशन कर रहे थे उस समय काफी कुछ बदल गया। मैं अपना दिल दे चुकी थी। वह काफी चार्मिंग थे। करीना टशन के शूट के वक्त अपनी और सैफ के बीच के पलों को याद करते हुए कहतीं हैं, ‘मुझे याद है कि लद्दाख और जैसलमेर में शूटिंग के दौरान हम अकेले बाइक से लंबी ड्राइव पर जाते थे। हम दोनों वहां की सुंदरता का आनंद लेते, बातचीत करते और इस तरह से हमारी बॉन्डिंग हो गई।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)