करीना कपूर खान बॉलीवुड की सबसे फैशनेबल एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वह बेफिक्र होकर किसी भी लुक को कैरी करती हैं। बेसिक टी और जींस लुक हो चाहे बोल्ड ड्रेस या साड़ी लुक ही क्यों न हो, वह अच्छे अच्छों को टक्कर देती हैं। हाल ही में उनसे इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद जो देश में अपने फैशन से तहलका मचा रही है, उनके बारे में सवाल किया तो उन्होंने उर्फी को ब्रेव कहा।
करीना हाल ही में फिजी ग्लोबेट स्टोर (एक फुटवियर ब्रांड) में नजर आई थीं, जहां उनसे मीडिया ने कई सवाल किए। जिसपर बेबो ने उर्फी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जैसा फैशन उर्फी कैरी करती हैं उसके लिए हिम्मत और कॉन्फिडेंस चाहिए, जो सिर्फ उर्फी में ही है।
इसके बाद टाइम्स नाउ के साथ बात करते हुए करीना ने उर्फी जावेद (Uorfi Javed) की फिर से तारीफ की। करीना कपूर ने कहा,”फैशन भी बोलने की अभिव्यक्ति जैसे है। मुझे लगता है कि जो कॉन्फिडेंस उर्फी में है, उसके साथ वह बहुत कूल और अमेजिंग लगती है।”
करीना ने आगे कहा,”बात ये है कि वह वही करती है जैसा वह चाहती है। वही फैशन होता है। जब आप खुद के साथ कंफर्टेबल हो। मुझे कॉन्फिडेंस बहुत पसंद है। मैं कॉन्फिडेंस वाली लड़की हूं। मुझे उसका कॉन्फिडेंस बहुत पसंद है, जिस तरह वह चलती है, काबिल-ए-तारीफ है।”
/
करीना से तारीफ सुन हैरान हुईं उर्फी
करीना के इस इंटरव्यू के बारे में पढ़ने के बाद उर्फी फूले नहीं समा रही हैं। उन्होंने इस खबर को ट्विटर पर शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है। जिसमें उन्होंने लिखा,”क्या? करीना ने कहा कि वह मुझ पसंद करती हैं? मैं खत्म! बाय। मैं… वाह! क्या सच में ऐसा हो रहा है?”
रणबीर कपूर ने की थी उर्फी के फैशन की बुराई
बता दें कि इससे पहले रणबीर कपूर ने उर्फी जावेद के फैशन को बेकार बताया था। उन्होंने कहा था कि ये बेड टेस्ट हैं और उन्हें इस तरह का फैशन पसंद नहीं है।
बता दें कि इस वक्त उर्फी जावेद अबु जानी और संदीप खोसला के लिए शूट कर रही हैं। इसका वीडियो खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उर्फी पेस्टल कलर के इंडियन अटायर में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।