बॉलीवुड की बेबो यानी कि करीना कपूर (kareena kapoor) एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ परफेक्ट होम मेकर भी हैं। वो परफेक्ट मदर और वाइफ होने के साथ-साथ एक बहू भी हैं। एक्ट्रेस अपनी सास शर्मिला टैगोर (sharmila tagore) के साथ शानदार बॉन्ड भी शेयर करती हैं। शादी के बाद वो अपनी हर जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही हैं। ऐसे में अब उनकी सासु मां की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने बेटी और बहू के फर्क को समझाया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा…
दरअसल, शर्मिला बहू करीना के शो में गेस्ट बनकर पहुंची थीं। शो में दोनों ने खूब मजेदार बातें की और इस दौरान उनके बीच एक खास बॉन्ड देखने के लिए मिला। एक्ट्रेस का रेडियो शो का नाम ‘वॉट वुमेन वॉन्ट’ था, जिसमें उन्हें साथ में देखा गया था। शो में शर्मिला टैगोर से मजेदार सवाल पूछे गए थे, जिसके उन्होंने जवाब भी बिना हिचकिचाए दिए। इसमें एक सवाल सबसे खास रहा था, जिसे सोशल यूजर्स ने काफी पसंद किया था। करीना ने सास से बेटी और बहू में अंतर बताने को कहा था।
शर्मिला टैगोर ने दिया जवाब
शर्मिला ने इस सवाल का जवाब भी बेझिझक दिया था। उन्होंने कहा था कि ‘बेटियां वो होती हैं, जिनके साथ आप बड़े होते हो तो आप उनके बारे में सबकुछ जानते हो। आपको उसकी पसंद और ना पसंद सब पता होता है. वो कब और किस बात से गुस्सा करेगी। ये सब जानते हो। आपको पता है कि उसके साथ डील कैसे करना है’। इसके आगे एक्ट्रेस बहू को लेकर कहती हैं कि ‘बहू से आप तब मिलते हो जब वो एडल्ट हो चुकी होती है। आपको उसके बारे में कुछ नहीं पता होता है। उसके साथ घुलने-मिलने में थोड़ा वक्त लगता है’।
बहू को लेकर क्या बोलीं शर्मिला?
शर्मिला अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहती हैं कि ‘एक नई लड़की आपकी बहू होती है। आपके घर आती है। आपको उसका खुले दिल से स्वागत करना चाहिए। उसे कंफर्टेबल महसूस कराना चाहिए। अगर उसे कुछ पसंद है तो उसका भी खास ख्याल रखना चाहिए। उसकी नई रिलेशनशिप में दखलअंदाजी नहीं करना चाहिए। मां को अपने बेटे और बहू को स्पेस देना चाहिए। ताकि वो एक-दूसरे को अच्छे से जान सकें। सास को बेटे बहू के रिश्ते को टेकओवर करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए’। शर्मिला के इस जवाब की लोगों ने जमकर तारीफ की थी। उनका ये वीडियो खूब वायरल हुआ था।
आपको बता दें कि करीना कपूर सास शर्मिला टैगोर के साथ शानदार बॉन्ड शेयर करती हैं। वो उनकी कई बार तारीफ भी कर चुकी हैं। सैफ और करीना अक्सर फैमिली के साथ गैट टू गैदर रखते हैं। वो अक्सर परिवार के साथ हर मौके को इन्जॉय करते हैं। इनकी पार्टी में सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान और सारा भी शामिल होते हैं। बहरहाल, अगर शर्मिला टैगोर के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्होंने सालों के बाद पर्दे पर वापसी की है और हाल ही में फिल्म ‘गुलमोहर’ में नजर आई थीं। दूसरी ओर करीना कपूर के पास भी ढेरों प्रोजेक्ट्स हैं. उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। वो ‘द बकिंघम मर्डर्स’, ‘द डिवोसन ऑफ सस्पेक्ट’ और ‘द क्रू’ में नजर आने वाली हैं।