बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपनी गर्ल गैंग करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और मल्लिका भट्ट के साथ अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा के जन्मदिन पर जमकर धमाल मचाया। लेट नाइट हुए सेलिब्रेशन की एक से एक शानदार तस्वीरें एक्ट्रेसेस ने फैंस के साथ शेयर की हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। सभी ने इस पार्टी के अप्डेट्स इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के शेयर की हैं।
करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में दिखाया है कि जब अमृता अरोड़ा केक काट रही थीं तो कैसे पार्टी में जमकर मस्ती हुई। इसके साथ ही करिश्मा और अमृता की बहन मलाइका ने भी अलग-अलग इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्हें शुभकामनाएं दीं। मलाइका ने पोस्ट में लिखा, “हमारे गैंग को जोड़े रखने वाली… जन्मदिन मुबारक हो मेरी बहन।”
मलाइका अरोड़ा के बॉयफ्रेंड और अभिनेता अर्जुन कपूर को मलाइका के बेटे अरहान खान के साथ करीना कपूर के घर के बाहर स्पॉट किया गया। बता दें कि अर्जुन और मलाइका काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों ही अपने रिलेशन को लेकर छाए रहते हैं।
करीना कपूर हाल ही में एक टेलीविजन कमर्शियल के लिए पति सैफ अली खान के साथ ऑनस्क्रीन दिखाई दीं। करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विज्ञापन साझा किया है जिसमें सैफ ने अपने किरदार को बताते हुए कहा है, “गुसे में आप एकदम करीना कपूर लगती हैं।” रणवीर सिंह बॉलीवुड के पावर कपल को देखकर अपने उत्साह को रोक नहीं पाए। एक साथ स्क्रीन पर वापसी पर कमेंट करते हुए उन्होंने लिखा, “हाहाहाहा! इसे प्यार करना!”
करीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अगली बार आमिर खान स्टारर लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी। इसके अलावा, वह हंसल मेहता द्वारा निर्देशित एकता कपूर के साथ एक फिल्म का सह-निर्माण करने के लिए भी तैयार हैं। वह फिल्म में भी नजर आएंगी।
करीना ने पहले एक बयान में कहा, “एकता के साथ इस फिल्म में एक निर्माता के रूप में काम करने के लिए बहुत सम्मानित और उत्साहित हूं, जिसे मेरा परिवार वर्षों से जानता है और निश्चित रूप से पहली बार हंसल द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। मैं हंसल की फिल्मों का बहुत बड़ी प्रशंसक हूं और उनके साथ पहली बार काम करना खास होगा। इस फिल्म में बहुत कुछ पहली बार है, और मैं इस यात्रा को शुरू करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।”