बॉलीवुड के पॉवर कपल में से सबसे शानदार और रॉयल सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी को भी मानी जाती है। सैफ करीना की प्रेम कहानी फिल्म ओमकारा के सेट से शुरू हुई थी। हालांकि कई बार ऐसा हुआ जब करीना कपूर अपनी बहन करिश्मा के शूटिंग सेट पर जाती थीं तो सैफ अली खान उन्हें मिला करते थे। सैफ उस वक्त करीना से बहुत प्यार से पेश आते थे और हमेशा पहले ग्रीट करते थे।
सैफ का ये अंदाज करीना को उस वक्त भी खूब भाता था। पर तब करीना ये बिलकुल नहीं जानती थीं कि उनकी शादी एक दिन सैफ से ही होगी। सैफ से 12 साल छोटी करीना ने ही एक्टर को पहली बार अपने दिल की बात बताई थी और उन्हें प्रपोज कर डाला था। तब सैफ अली खान करीना को कुछ कह नहीं पाए थे। इस बीच करीना सैफ ने कई फिल्मों में काम किया- एजेंट विनोद और टशन के दौरान दोनों की और नजदीकियां बढ़ गईं। हालांकि उस वक्त सैफ किसी और को डेट कर रहे थे।
वहीं करीना और शाहिद के ब्रेकअप को लेकर भी खबरें आनी शुरू हो गई थीं। ऐसे में इसके बाद दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया और फिर लिव इन में रहने लगे। फिर जाकर दोनों ने शादी करने का मन बनाया।
एक इंटरव्यू में खुद करीना ने रिवील किया था कि करीना ने ही सैफ को प्रपोज किया था। सैफ तो आगे से कुछ बोल नहीं पाए थे। उस वक्त तो सैफ करीना को मैम कहकर ही पुकारा करते थे। करीना ने ये भी बताया था कि फिल्म हम साथ साथ हैं कि शूटिंग के दौरान करीना जब सेट पर जाती थीं तो सैफ और करिश्मा के साथ वह खूब घूमती फिरती थीं। फिर जब फिल्म ओमकारा में करीना सैफ को साथ काम करने का मौका मिला तब दोनों करीब आए। लेकिन तब भी सैफ और करीना खुलकर बातें नहीं किया करते थे।
करीना ने बताया था कि -ओमकारा के सेट पर जब सैफ आते थे तो वह उन्हें गुड मॉर्निंग मैम कहते थे। वहीं करीना भी उन्हें गुडमॉर्निंग का जवाब देती थीं। करीना बताती हैं कि सैफ ऐसे हैं जो कि महिलाओं के प्रति पहले कभी भी पहल नहीं करते। वह अपने में ही मस्त रहते हैं।
करीना ने ये भी कहा था कि उनकी ऐसी पर्सनालिटी है कि कोई भी महिला उन्हें चाहेगी। करीना ने आगे बताया था कि जब उन्होंने सैफ को अचानक प्रपोज किया तो वह दंग रह गए थे कि ये उनके साथ क्या हुआ। सैफ अली खान को उस वक्त जरा भी विश्वास नहीं हुआ था।
बता दें, करीना और सैफ की शादी को 9 साल हो गए हैं। करीना और सैफ के दो बच्चे हैं। साल 2016 में करीना ने तैमूर को जन्म दिया था। इसके बाद करीना ने अब एक बेटी को जन्म दिया है।