बॉलीवुड स्टार करीना कपूर के लिए इस बार रैंप पर वॉक करना एक बेहद ‘खास’ अनुभव रहा, क्योंकि इस बार वह सिर्फ अपने अलग अंदाज के साथ नहीं बल्कि अपने ‘बेबी बंप’ के साथ वॉक कर रही थीं। करीना ने भावुक होते हुए कहा कि यह वॉक उनके लिए यादगार रहेगी क्योंकि पहली बार उन्होंने अपने होने वाले बच्चे के साथ रैंप पर वॉक की है। करीना ने सब्यसाची के हालिया संग्रह के परिधान पहनकर रैंप पर वॉक की। इसके साथ ही लैक्मे फैशन वीक के विंटर:फेस्टिवल 2016 का समापन हो गया।

करीना ने कहा, ‘यह कोई एक नहीं है….हम दो हैं। यह बेहद खास लम्हा है। मैंने पहले कभी सब्यसाची के लिए रैंप वॉक नहीं किया है। हम एकसाथ फिल्म नहीं कर सके। लेकिन यह लम्हा बेहद खास है। यह इतिहास में दर्ज रहेगा। मैं इस समय वाकई बेहद भावुक हूं। यह चाहती हूं कि इस क्षण का आनंद हर कोई उठाए। मैं कहना चाहूंगी कि सब्यसाची एक डिजाइनर नहीं बल्कि कलाकार हैं। वह चित्र बनाते हैं। मैं इस कलाकार के परिधान पहनकर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं।’

‘की एंड का’ की स्टार करीना ने भारी कढ़ाई वाला हरे रंग का लहंगा और कुर्ती स्टाइल की चोली पहनी थी। इस दौरान उन्होंने अपने सिर पर दुपट्टा लिया हुआ था। अपने इस लुक में वह राजसी दुल्हन लग रही थीं। उनके इस शाही अंदाज में खूबसूरत मांगटीका चार चांद लगा रहा था।

Read Also: प्रेग्नेंसी पर बोलीं करीना: बेबी बंप छिपाने वाली बात नहीं, मुझे इस पर गर्व है

जब करीना से पूछा गया कि क्या रैंप वॉक के दौरान गर्भ में से बच्चे ने लात मारी? तो करीना ने हंसते हुए कहा, ‘मैं इतनी घबराई हुई थी कि मुझे पता ही नहीं लगा कि ऐसा हुआ या नहीं।’ पूरी फिल्म इंडस्ट्री इस बात को लेकर करीना की तारीफ कर रही है कि उन्होंने अपनी गर्भावस्था को अपने काम के बीच में नहीं आने दिया। करीना ने कहा कि वह कभी भी कैमरे से दूर नहीं जाएंगी। उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है कि मैं अपनी मौत तक काम करती रहूंगी। अभिनय मेरा जुनून है। मेरा काम मेरा जुनून है और जब तक मैं काम कर रही हूं, मुझे खुशी मिल रही है और यह आनंद मेरे चेहरे पर झलकता है। मैं काम जारी रखने वाली हूं।’

करीना ने सब्यसाची की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सास एवं मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर भी इनके परिधानों की बड़ी प्रशंसक हैं। उन्होंने कहा, ‘उनके लिए वॉक करना सौभाग्य की बात है। वह अपने मास्टरस्ट्रोक के जरिए जादू कर देते हैं। मेरी सास भी उनके काम की एक बड़ी प्रशंसक हैं।’

Read Also: करीना ने ताजा की अपनी शादी की यादें, बताया सैफ का अपने लिए बेस्ट कॉम्प्लीमेंट


Kareena Kapoor Gets Emotional As She Walks On… by Jansatta

डिजाइनर सब्यसाची के साथ करीना कपूर खान। करीना ने सब्यसाची की तारीफ करते हुए कहा कि मैं कहना चाहूंगी कि सब्यसाची एक डिजाइनर नहीं बल्कि कलाकार हैं। वह चित्र बनाते हैं। मैं इस कलाकार के परिधान पहनकर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं।(Photo-Indian Express/Amit Chakravarty)

 

अन्य मॉडल्स के साथ रैंप पर करीना कपूर खान। (Photo-Indian Express/Amit Chakravarty)

 

करीना ने कहा, ‘यह कोई एक नहीं है….हम दो हैं। यह बेहद खास लम्हा है। मैंने पहले कभी सब्यसाची के लिए रैंप वॉक नहीं किया है। हम एकसाथ फिल्म नहीं कर सके। लेकिन यह लम्हा बेहद खास है। यह इतिहास में दर्ज रहेगा। मैं इस समय वाकई बेहद भावुक हूं। यह चाहती हूं कि इस क्षण का आनंद हर कोई उठाए।'(Photo-Indian Express/Amit Chakravarty)

 

‘की एंड का’ की स्टार करीना ने भारी कढ़ाई वाला हरे रंग का लहंगा और कुर्ती स्टाइल की चोली पहनी थी। इस दौरान उन्होंने अपने सिर पर दुपट्टा लिया हुआ था। अपने इस लुक में वह राजसी दुल्हन लग रही थीं। उनके इस शाही अंदाज में खूबसूरत मांगटीका चार चांद लगा रहा था। (Photo-Indian Express/Amit Chakravarty)

 

बता दें, जब लैक्मे फैशन वीक शुरु हुआ था तो चर्चा थी की लैक्मे की ब्रांड एम्बेसडर करीना कपूर सब्यसाची की ड्रेसेज के साथ रैंप पर वॉक करेंगी। जब करीना रैंप पर उतरी तो सभी सांस थम गईं। करीना ने लहंगा और कुर्ती पहना हुआ था। (Photo-Indian Express/Amit Chakravarty)

 

कैरोल ग्रेसिएस पिछले लैक्मे फैशन वीक में बेबी बम्प के साथ रैंप पर चली थीं। इस बार के फैशन वीक में जल्द ही मां बनने वालीं करीना कपूर खान को बेबी बंप के साथ रैंप पर वॉक करते हुए देखा गया। फैशन वीक में करीना ने सब्यसाची के हालिया कलेक्शन की ड्रेस पहनकर रैंप पर वॉक की। इसके साथ ही लैक्मे फैशन वीक के विंटर: फेस्टिवल 2016 का समापन हो गया।(Photo-Indian Express/Amit Chakravarty)