Kareena Kapoor Khan: करीना कपूर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। होली के दिन सामने आए इस वीडियो में करीना बेटे तैमूर के साथ दिखाई दे रही हैं। व्हाइट कलर के सूट में करीना नजर आती हैं, तभी पीछे से उनकी एक फीमेल फैन उनसे एक सेल्फी लेने की गुजारिश करती है। फैन करीना के पीछे पीछे चलती दिखती है। तभी करीना उस फीमेल फैन को देखती हैं और कुछ कहती हैं। करीना को इस वीडियो में देख कर लोग कहते नजर आ रहे हैं कि करीना कपूर कितने टैंट्रम्स दिखा रही हैं।
करीना की इस वीडियो को देख कर लोग कहते नजर आए-‘तुम जिस पोजिशन में हो करीना ये उन लोगों की वजह से हैं जो इस वक्त तुम्हारे पीछे भाग रहे हैं।’ करीना के लिए एक यूजर कहता दिखा- इनका एटीट्यूड तो देखो, माना कईबार ऐसे फैंस मिल जाते हैं, लेकिन ये तो सही बिहेवियर नहीं।’ तो किसी ने कहा- ऐसे स्टार्स को लोग तवज्जो ही क्यों देते हैं, समझ नहीं आता। एक फैन कहता- ऐसे तेवर नहीं दे पातीं अगर ऐसे फैंस तुम्हारे पीछे नहीं भागते तो।’ करीना को इस वीडियो के लिए कई सारे हेट कमेंट्स मिले।
वहीं करीना फैंन भी उनके हेटर्स को जवाब देने के लिए कूद पड़े। एक फैन ने लिखा- ‘अरे यार स्टार्स की कोई पर्सनल लाइफ होती है या नहीं। उन्हें सांस तो लेने दो।’ एक अन्य फैन ने कहा- ‘जब कोई मुंह के आगे आएगा तो हर किसी का ऐसा ही रिएक्शन होगासमझे।’ एक करीना फैन ने कहा- करीना के साथ बच्चा भी है। ऐसे में वह थोड़ा अहतियात को बरतेंगी ही।’
बता दें, हाल ही में करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम में भी डेब्यू किया है। करीना ने होली की भी एक तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है। इसी व्हाइट सूट में और गाल में गुलाबी गुलाल लगा कर करीना ने फोटो इंस्टा पर पोस्ट की थी। करीना के फैंस उनके इंस्टा पर आने से बेहद खुश हैं।