एक्ट्रेस करीना कपूर अपने फिटनेस रूटीन को लेकर चर्चा में रहती हैं। अभी करीना अपने अगले प्रोजेक्ट ‘लाल सिंह चड्ढा’ में बिजी हैं। इस फिल्म में लीड रोल में आमिर खान नज़र आएंगे। करीना आज भले ही एक सफल एक्ट्रेस हैं, लेकिन उन्होंने अपने करियर की पीक पर होने के दौरान साल 2012 में सैफ अली खान से शादी की थी। करीना ने बताया था कि उनकी मुलाकात ‘टशन’ फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी। लेकिन उन्होंने सैफ का शादी का प्रपोजल दो बार रिजेक्ट कर दिया था।
करीना कपूर ने ‘पिंकविला’ के साथ इंटरव्यू में कहा था, ‘हम दोनों टशन की शूटिंग साथ में कर रहे थे और यहां हम दोनों की मुलाकात भी कई बार हुई थी। मुझे याद है, हम लोग ग्रीस में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और सैफ ने मुझे कहा था कि हमें शादी कर लेनी चाहिए। दूसरी बार, सैफ ने मुझे शादी के लिए लद्दाख में प्रपोज किया था। हम दोनों गाना शूट कर रहे थे तो सैफ ने कहा था कि हम अच्छे कपल बनेंगे। उस समय मैं ये सुनकर हैरान रह गई थी। मैंने कहा था कि अभी मैं तुम्हें इतना जानती नहीं हूं। अब शायद इसे हम ऑफर ठुकराना तो नहीं कह सकते।’
करीना आगे बताती हैं, ‘मैं सैफ का ऑफर पूरी तरह नहीं ठुकराया था। बस मैंने इतना ही कहा था कि मैं तुम्हें बेहतर तरीके से जानना चाहती हूं। अब कई सालों बाद मुझे लगता है कि सैफ से शादी करना मेरे जीवन का सबसे अच्छा फैसला था। मैं चाहती थी कि शादी के बाद मैं काम करूं तो मैंने ऐसा किया भी और सच में सैफ ने मुझे कभी इसके लिए नहीं रोका। मैं चाहती थी कि मुझे फिल्म इंडस्ट्री में जैसा भी काम मिले और मैं उसे बस करती रहूं। यानी शादी मेरे बीच में नहीं आनी चाहिए।’
तैमूर पर क्या बोली थीं करीना? एक अन्य इंटरव्यू में करीना कपूर खान ने कहा था, ‘लोग ऐसा भी सोचते हैं और अक्सर कहते भी हैं कि मुझे अपने बच्चों को अकेला छोड़कर नहीं जाना चाहिए। ऐसे सभी ट्रोल्स और लोगों को मेरा बस इतना ही जवाब है कि मैं काम भी अपने बच्चों के लिए करती हूं और जब भी वो बड़े होंगे तो उन्हें ये बात जरूर पसंद आएगी कि उनकी मां काम करती है। मैं और सैफ अपने बच्चों के भविष्य की बहुत चिंता करते हैं और उन्हें पूरा समय भी देते हैं।’