Kareena Kapoor Khan and Swara Bhaskar: अक्सर बी-टाउन में दो अभिनेत्रियों के बीच कैट फाइट की खबरें सामने आती रहती हैं। हालांकि स्वरा भास्कर और करीना कपूर खान के बीच अच्छी दोस्ती है। दोनों ने एक साथ वीरे दी वेडिंग फिल्म में अभिनय भी किया था। वहीं करीना कपूर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है जिसमें वह स्वरा भास्कर का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रही हैं।
दरअसल करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और सोनम कपूर अपनी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के प्रमोशनल इवेंट में पहुंची थीं। इस दौरान सभी अभिनेत्रियों से सवाल पूछा गया था कि फिल्म में किस जगह पर वह असल जिंदगी का किरदार देखती हैं? जवाब में सोनम कपूर ने कहा था कि ‘वीरे दी वेडिंग’ के टाइटल ट्रैक की तरह वह रियल लाइफ में भी हैं। वहीं करीना कपूर ने कहा था, मुझे ऐसा लगता है कि मैं हॉट हूं तो मैं तरीफे के साथ जाऊंगी। स्वरा भास्कर ने कहा था, ”मुझे लगता है कि लाज शर्म छड़ गाने के साथ जाऊंगी।” स्वरा भास्कर का जवाब सुनने के बाद करीना ने कहा, ‘तुम्हें कोई शर्म नहीं है स्वरा।’ दरअसल फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के इस गाने में स्वरा भास्कर काफी बोल्ड अंदाज में नजर आई थीं।
बता दें कि एकता कपूर की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ चार दोस्तों पर आधारित कहानी थी। इस फिल्म में करीना, स्वरा, सोनम के अलावा शिखा भी लीड भूमिका में थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी। ‘वीरे दी वेडिंग’ सोनम कपूर की शादी के बाद पहली रिलीज थी। हालांकि फिल्म में स्वरा के एक बोल्ड सीन के कारण ‘वीरे दी वेडिंग’ विवादों में भी रही थी। इस सीन के चलते सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर को काफी ट्रोल भी किया गया था।