Happy Birthday Kareena: बॉलीवुड की डीवा करीना कपूर 21 सितंबर को अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। करीना की फिटनेस और खूबसूरती का हर कोई कायल है। करीना अपने परिवार और दोस्तों के साथ हर मौके पर सेलिब्रेशन करती नजर आती हैं। इस जन्मदिन पर भी उन्होंने फैमिली के साथ जश्न मनाया है। करीना की बहन/एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया पर उनके बर्थडे बैश की झलक दिखाई है। जिसमें करीना इंडियन अटायर पहने केक काटते हुए दिख रही हैं।

करिश्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर करीना के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा की है। सबसे पहली तस्वीर केक की है, जिसमें लिखा है,”हमारी जाने जान हैप्पी बर्थडे।” अगली तस्वीर में करीना केक के साथ नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन में लिखा है,”मेरी लाइफलाइन को हैप्पी बर्थडे।” इसके साथ करिश्मा ने खुद के साथ करीना की दो और तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें करीना येलो रंग के इंडियन लुक और करिश्मा व्हाइट अटायर में नजर आ रही हैं।

मलाइका ने किया विश

मलाइका अरोड़ा और करीना कपूर बेस्ट फ्रेंड्स हैं। मलाइका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर करीना के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीर किसी वैकेशन की लग रही है। एक में लिखा है,”हैप्पी बर्थडे सबकी जाने जान करीना कपूर। तुम हमेशा प्यार से घिरी रहो।” इसके साथ ही मलाइका ने करीना के साथ ट्विनिंग ड्रेस पहने हुए एक और तस्वीर शेयर की है।

सोहा अली खान ने लुटाया प्यार

सोहा अली खान ने अपनी भाभी करीना की फैमिली फोटोज शेयर की हैं। जिसमें उनके पति सैफ अली खान और दोनों बच्चे नजर आ रहे हैं। तस्वीरों के साथ कैप्शन में सोहा ने लिखा है,”हैप्पी बर्थडे बेबो भाभी। आप इतने सारे लोगों के लिए एक प्रेरणा के रूप में मार्ग प्रशस्त करती रहें। और आप वास्तव में इस जन्मदिन और वर्ष का प्यार, अच्छे स्वास्थ्य, परिवार, काम, छुट्टियों और उत्सव से भरे हुए आनंद के रूप में आनंद लें। आप इसकी हकदार हैं। आपकी याद आ रही है लेकिन जल्द ही मिलेंगे।”

आलिया भट्ट ने शेयर की तस्वीर

आलिया भट्ट ने करीना संग अपनी शादी के फंक्शन की तस्वीर शेयर की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,”एक बेहतरीन को हैप्पी बर्थडे। लव यू बेबो।” इनके अलावा बॉलीवुड के तमाम सितारों ने करीना को जन्मदिन की बधाई दी है। रिया कपूर ने भी करीना की एक खूबसूरत तस्वीर शयर करते हुए लिखा है,”हैप्पी बर्थडे वीरे।” इसके साथ ही उन्होंने थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जो ‘वीरे दी वेडिंग’ के समय की है। रिया ने लिखा है,”ये पहली वीरे दी वेडिंग थी। हमने अभी एक और फिल्म बनाई है और इस तरह की और भी यादें हैं। हम और भी बहुत सारी फिल्में बना सकते हैं। लव यू लीजेंड।”