बॉलीवुड क्वीन करीना कपूर को विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने अपना निशाना बना लिया है तभी तो वीएचपी से जुड़ी एक संस्था की मैग्जीन में करीना कपूर के करीना कपूर खान बनने या यूं कहे सैफ अली खान के साथ निकाह करने पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।
करीना कपूर का नाम लव जेहाद विवाद में शामिल कर लिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक वीएचपी की महिला शाखा दुर्गा वाहिनी की मैग्जीन हिमालय ध्वनि में करीना कपूर की एक विवादित (मोर्फ) तस्वीर कवर पेज पर छापी गई है।
करीना की तस्वीर से छेड़छाड़ पर वीएचपी का कहना है कि ‘दिक्कत है तो मुकदमा ठोक दें’।
वहीं करीना कपूर की मॉर्फ तस्वीर पर उनके पति और अभिनेता सैफ अली खान भड़क उठे हैं। उन्होंने साफ कह दिया है कि वह विरोध ज़रूर करेंगे।
इस तस्वीर में करीना का आधा चेहरा साफ दिखाई दे रहा है तो वहीं आधा चेहरा बुर्के से ढका है। करीना के चेहरे को ऐसे दो हिस्से में दिखाने का मतलब हम खूब समझ गए हैं। इसमें आधा चेहरा हिंदू का और आधा चेहरा मुस्लिम का दर्शाया गया है।
मैग्जीन के कवर पेज पर लिखा है, धर्मांतरण से राष्ट्रांतरण। मैग्जीन ने करीना की तस्वीर का प्रयोग कर लव जेहाद की बात को साफ कहने की कोशिश तो कर दी लेकिन किसी सेलिब्रिटी का चेहरा ऐसे गर्म मुद्दों के लिए इस्तेमाल करना क्या सही है?
अभिनेत्री करीना कपूर को क्या इस बात की जानकारी है कि उनका चेहरा ऐसे इस्तेमाल किया जा रहा है, शायद नहीं।
दुर्गा वाहिनी ने एक बार फिर ‘लव-जेहाद’ मुद्दे को हवा दे दी है। देखना यह दिलचस्प होगा कि अब करीना कपूर ऐसे मुद्दे पर खुद के चेहरे का इस्तेमाल किए जाने पर कैसे रिएक्ट करती नज़र आती हैं।