Kareena Kapoor: एक वक्त था जब शाहिद कपूर और करीना कपूर अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में थे। इन दोनों ने एक साथ हिट फिल्में भी दीं। खबरें तो ये भी थीं कि ये कपल शादी भी कर सकता है। लेकिन तभी करीना की लाइफ में सैफ अली खान की एंट्री हो गई जिसके बाद इन दोनों का रिश्ता टूट गया। शाहिद कपूर और करीना कपूर 5 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे। ऐसे में करीना से रिश्ता टूटने के बाद शाहिद अपने मन की भड़ास इंटरव्यूज में दिखाते नजर आए थे। इस बीच शाहिद ने जी को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने एक्स गर्लफ्रेंड करीना के बारे में कुछ अटपटी बात कह डाली थी।

शाहिद ने कहा था- ‘मुझे वाकयी बुरा लगा है, लेकिन मैं एक कलाकार हूं। मैं अपने काम के आगे कभी किसी को नहीं आने देता हूं। मैंने हमेशा अपने काम को महत्व दिया है और बेस्ट किया है। करीना को लेकर कहूं तो हां मैं जरूर काम करूंगा उनके साथ। मेरा क्या मैं तो भैंस से भी रोमांस कर लूंगा। अगर मेरा डायरेक्टर कहेगा तो जरूर। यह मेरा काम है।’

इंस्टाग3ाम पैनपेज से ली गई तस्वीर

एक्टर शाहिद ने कहा था, ‘आज मैं अपने पर्सनल रिलेशनशिप के बारे में बात नहीं करना पसंद करता हूं। मैं मानता हूं कि ये मेरा पर्सनल स्पेस है। जब मैं करीना के साथ रिलेशनशिप में था, तब मैं अलग सोच रखता था, लेकिन आज चीजें बदल चुकी हैं। मैंने हमेशा अपनी लाइफ आम चाही है। मैं एक मिडल क्लास फैमिली से आता हूं मेरा बैकग्राउंड बेसिक है। मैं बसों और ट्रेनों में ट्रेवल करने वाला व्यक्ति हूं। मैं गर्ड्स के बीच बंगलों में नहीं रहा। लेकिन जब आप स्टार बन जाते हो तो लाइफ बदल जाती है। मैंने हमेशा ये चाहा है कि मैं बदल न जाऊं।’

बाद में वक्त के साथ सब कुछ ठीक हो गया। जहां करीना ने सैफ अली खान से शादी रचाई, तो वहीं शाहिद कपूर ने भी मीरा राजपूत को अपना जीवनसाथी बनाया। दोनों स्टार्स अपने अपने पार्टनर्स के साथ खुश हैं।

हालांकि बाद में करीना और शाहिद फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में भी दिखाई दिए थे। लेकिन फिल्म में दोनों ने साथ स्क्रीन शेयर नहीं की थी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)