बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों अपनी किताब ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने किताब को हाल ही में लॉन्च किया है, जिसमें उन्होंने गर्भावस्था के दौरान अनुभव की गई चीजों, अपनी डाइट और फिटनेस के बारे में बताया है। इसके अलावा करीना कपूर ने अपनी किताब में इस बात का भी खुलासा किया कि प्रेग्नेंसी के दौरान वह एक फोटोशूट के लिए गई हुई थीं। लेकिन घुटन के कारण वह वहां बेहोश हो गई थीं।
करीना कपूर ने इस बात का जिक्र करते हुए बताया, “लोग सोचते हैं कि सेलिब्रिटी प्रेग्नेंसी बहुत ग्लैमरस होती है। मैंने इसे ग्लैमरस बनाने की कोशिश भी की, लेकिन मुझे कहीं ग्लैमरस जैसा कुछ महसूस नहीं हुआ। मेरा वजन बहुत बढ़ गया था और मेरे शरीर पर जगह-जगह प्रेग्नेंसी से जुड़े दाग भी पड़ने लगे थे।”
करीना कपूर ने गर्भावस्था के दिनों को याद करते हुए आगे बताया, “मैं पांच बजे ही सोने के लिए तैयार हो जाती थी। पागलों की तरह खाने से लेकर घुटन के कारण फोटोशूट पर बेहोश होने जैसी कई चीजों से गुजर चुकी हूं। मैंने यह पहले ही तय कर लिया था कि जब मैं प्रेग्नेंट होउंगी, मैं कुछ नहीं छुपाउंगी।”
करीना कपूर ने अपनी किताब में इस बात का भी खुलासा किया कि उनकी सास शर्मिला टैगोर ने उन्हें जल्द से जल्द काम पर लौटने की भी सलाह दी थी। इस बारे में उन्होंने बताया, “मेरी सासू मां ही वह पहली इंसान थीं, जिन्होंने मुझसे कहा था कि मुझे काम करते रहना चाहिए। उनकी सलाह थी कि मैं जो भी काम करूं, पूरे कॉन्फिडेंस के साथ करूं।”
करीना कपूर ने किताब में सैफ अली खान को अपना सपोर्ट सिस्टम बताया। उन्होंने इस बारे में लिखा, “सैफ और मैंने अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए बहुत मेहनत की है और मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे बच्चे भी हमेशा हमारे साथ खड़े होंगे। जेह भी तैमूर की तरह ही कॉन्फिडेंट रहेगा।”
बता दें कि करीना कपूर ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ को लेकर विवादों में भी घिर गई थीं। उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी, साथ ही उनपर यह आरोप लगाया था कि एक्ट्रेस ने लोगों की धार्मिक भावना को चोट पहुंचाने की कोशिश की है।