बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपनी फिल्मों और एक्टिंग से सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। अपनी फिल्मों के साथ-साथ एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। करीना ने जहां कपूर खानदान में जहां जन्म लिया है तो वहीं उन्होंने खान परिवार में शादी की है। ऐसे में करीना कपूर से भरी महफिल में मीडिया ने सवाल किया कि आप कपूर और खान में से किसे चुनेंगी। एक्ट्रेस ने इस सवाल का इतनी जबरदस्त अंदाज में जवाब दिया कि उनके लिए वहां तालियां बजनी शुरू हो गईं।
करीना कपूर का इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे सिनेराइजर फैशन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है। वीडियो में करीना कपूर से पूछा गया, “हमारे पास आपके लिए एक सवाल है, कपूर या खान?”
इसके जवाब में करीना कपूर ने कहा, “समस्या यह है कि मैं किसी एक को चुन नहीं सकती हूं, क्योंकि मैं करीना कपूर खान दोनों ही हूं। मैं इस बात को लेकर अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानती हूं।” उनकी इस बात को लेकर जहां ऑडियंस ने तारीफें कीं तो वहीं रिपोर्टर ने कहा कि यह जवाब बहुत प्यारा था।
View this post on Instagram
करीना कपूर से इसके अलावा वीडियो में एक और सवाल भी किया गया, जिसमें उनसे पूछा गया कि अगर आप लिफ्ट में कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट के साथ फंस जाती हैं तो आपका अगला कदम क्या होगा?
इसके जवाब में करीना कपूर ने कहा, “मैं इस बात का जाहिर तौर पर ध्यान रखूंगी कि वहां रणबीर कपूर ना हो और मैं लिफ्ट में रहते हुए डील करने की भी कोशिश करूंगी।” बता दें कि करीना कपूर को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि उन्होंने रामायण में सीता का रोल अदा करने के लिए 12 करोड़ रुपये की फीस मांगी थी।
करीना कपूर की इस खबर को लेकर ट्विटर जैसे सोशल मीडिया एकाउंट पर उनका जमकर विरोध भी हुआ। साथ ही यह भी कहा गया कि करीना कपूर की जगह सीता के किरदार के लिए कंगना रनौत सही उम्मीदवार साबित हो सकती हैं। इससे इतर बता दें कि करीना कपूर जल्द ही फिल्म ‘लाल कप्तान’ में नजर आने वाली हैं।